यूपी बोर्ड का डिप्टी सीएम ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट




संजीव शर्मा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं 12वीं कक्षा के नतीजे शनिवार को जारी कर दिए। यूपी के डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बोर्ड रिजल्ट के परिणाम घोषित किए। लंबे डिप्टी सीएम ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा में कुल 51,30,481 परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं कक्षा में  27,44,976 परीक्षार्थी और 12वीं कक्षा में 23,85, 505 परीक्षार्थी शामिल रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना इस वर्ष परिणाम अच्छा रहा।
इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी में शुरू हुई थीं और 6 मार्च तक चली थी। कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए लॉकडाउन की घोषणा के चलते परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन प्रक्रिया में देरी हुई थी। जिसकी वजह से इस साल रिजल्ट की घोषणा में भी देरी हुई।

हाई स्कूल में बागपत की रिया जैन ने 96. 67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा 95.83 फीसद अंक पाकर रहे। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं।

इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं।

हाईस्कूल टॉपर्स- रिया जैन बड़ौत बागपत 96.67 फीसद एस एम कॉलेज।

इंटरमीडिएट टॉपर्स- अनुराग मलिक श्रीराम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत 97 फीसद।

2019 में यूपी बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट 80.07 फीसदी रहा था।
2018 में दसवीं के परिणाम 75.16 फीसदी रहा था।
2017 में 81.18 फीसदी रहा था।
2016 में 87.66 फीसदी रहा था।
2015 में दसवीं का परिणाम 83.74 फीसदी रहा था।

2019 में बारहवीं में 70.06 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे।
2018 में बारहवीं कक्षा में 72.43 फीसदी पास हुए थे।
2017 में 82.62 फीसदी पास हुए थे।
2016 में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 87.99 फीसदी रहा था।
2015 में रिजल्ट 88.83 फीसदी रहा था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *