ऑटो में बैठकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे हरिद्वार, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत: VIDEO




नवीन चौहान.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सिडकुल स्थित होटल में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों सहित ऑटो रिक्शा चालकों के साथ वो बैंठक करेंगे।

इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग रहा।

ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था, हमने उनसे बात की, उनको समझा। ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता है, गरीब बस्तियों में रहता, लेकिन लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे।

आज हमने ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया, जनता भी खुश ऑटो वाला भी खुश। भारत के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता है।

दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया, सरकार देती है पैसा। फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया, कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के अकाउंट में 5000 राहत राशि डाली।

दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी। समस्याएं चलती रहेगी,आपसे रिश्ता बनाने आया,आपका भाई बनने आया,आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी।

इस दौरान कई ऑटो चालक और टैक्सी चालकों ने अपनी समस्याओं से सीएम केजरीवाल को कराया रूबरू। लॉक डाउन में हुई समस्याओं को बताया। अपनी समस्याओं को संवाद में रखा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *