देहरादून पुलिस ने 8 लाख रूपये की स्मैक के साथ दो पकड़े




योगेश शर्मा.
ड्रग फ्री देवभूमि के विजन के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सहसपुर के नेतृत्व में थाना सहसपुर पर पुलिस टीमों का गठन कर उन्हें लगातार क्षेत्र में रवाना किया गया है। जिनके द्वारा लगातार सुरागरसी-पतारसी कर तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ऐसे अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार अभियान चालाया जा रहा है।

उक्त क्रम में दिनांक: 01-12-2022 को सभावाला क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की सदिंग्ध स्विफ्ट डिजायर गाडी संख्या: एचपी-17-एफ-9171 को रोक कर चैक किया गया तो उसमें 02 संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे, जिनसे उनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी काशीपुर थाना पुरवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष व अतुल कुमार पुत्र अजीत सिंह निवासी देवी नगर पोंटा साहिब सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया गया।

अभियुक्तों की जामा तलाशी के दौरान उनके पास से लगभग 102.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिस पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध धारा: 08/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ मे दौरान अभियुक्त जसवीर द्वारा बताया गया कि वह जे0सी0बी0 चालक का कार्य करता है तथा अभियुक्त अतुल लोकल में ही टैक्सी चलाने का कार्य किया करता है। बरामद स्मैक हम बरेली से कम दामों में खरीद कर देहरादून के शैक्षिक संस्थानों में पढने वाले छात्रों तथा आसपास के क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व नशे के आदियों को मोटे दामों पर बेचते हैं।

मार्गदर्शक अधिकारी:
1 – कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
2 – संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकास नगर जनपद देहरादून
पुलिस टीम:
1 – गिरीश नेगी थानाध्यक्ष सहसपुर
2 – उप निरीक्षक ओमबीर सिंह चौकी प्रभारी सभावाला
3 – कॉन्स्टेबल नीरज कॉन्स्टेबल नवीन कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन
एएनटीएफ टीम:
01: निरीक्षक रविन्द्र सिंह यादव प्रभारी एएनटीएफ
02: उ0नि0ना0पु0 विनोद राणा
03: कॉन्स्टेबल मोहित राठी एएनटीएफ देहरादून
04: कांस्टेबल गौरव चौधरी एएनटीएफ देहरादून



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *