डीएवी स्कूल के शिक्षक—शिक्षिकाओं ने वेतन से 65500 का अंशदान, जरूरतमंदों को राशन





नवीन चौहान

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर राष्ट्रसेवा में सदैव अग्रणी भूमिका अदा करता है। कोरोना संक्रमण काल की आपदा में डीएवी स्कूल परिवार के सभी सदस्यों ने दरियादिली दिखाई है। समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं व कार्यालय स्टॉफ व कर्मचारियों ने अपने वेतन से 65500 की धनराशि एकत्रित कर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज की प्रेरणा से समाजसेवा का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग व डीएवी एवं वीएमडीएवी परिवार की ओर से जुटाई इस धनराशि का उपयोग जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने के लिए किया जायेगा।
डीएवी प्रबंधकृत समिति नई दिल्ली की संस्था हरिद्वार डीएपी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल आर्य समाज की प्रमुख संस्थाओं में से है। संस्था के प्रधान पूनम सूरी जी राष्ट्रसेवा से जुड़ी तमाम गतिवि​धियों में अपनी सहभागिता देते है। उनकी कार्यशैली का अनुसरण डीएवी स्कूल प्रांगण में किया जाता है। कोरोना संक्रमण काल में जब देश संकट की स्थिति से जूझ रहा है। हरिद्वार की बात करें तो लॉकडाउन लगा हुआ है। गरीबों के भोजन और राशन का संकट उत्पन्न हो रहा है। उनको राहत सामग्री की बहुत जरूरत है। ऐसी स्थिति में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाओं व समस्त स्टॉफ अपने वेतन से धनराशि जुटाकर शिक्षा विभाग की प्रेरणा से जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री की सेवा में जुटे है। स्कूल ने यह मदद उस संकट की घड़ी में की है जबकि निजी स्कूल खुद आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे है। एक साल से स्कूलों के मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ है। ​ऐसे हालातों के बीच डीएवी संस्थाओं का यह योगदान समाज के जरूरतमंदों के लिए बड़ी आहूति है। डीएवी स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल व वीएमडीएवी के प्रधानाचार्य मिस लीना भाटिया ने बताया कि डीएवी स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि जुटाई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *