पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हुआ टॉप टेन में शामिल बदमाश




संजीव शर्मा
थाना मेडिकल पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश मेडिकल थाने की टॉप टेन सूची में शामिल था।
थाना मेडिकल पुलिस के अनुसार थाना पुलिस क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान सफेद रंग स्कूटी को पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो स्कूटी सवार तेजी से स्कूटी को मोडकर भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर स्कूटी सवार बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस द्वारा टीम बनाकर तलाश की जा रही है।
घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अभियुक्त ने अपना नाम तरुण पुत्र बिजेन्द्र निवासी सराय काजी थाना मेडिकल बताया। उक्त अभियुक्त थाना मेडिकल का टॉप-10 अपराधी है। जिस पर वर्ष 2017 में गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जा चुकी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मेरठ रवाना किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः—

मु0अ0सं0- 376/2017 धारा 392/411 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 462/2017 धारा 392/411 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 708/2017 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 415/17 धारा 392/411 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 20/2021 धारा 307 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 21/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मेडिकल मेरठ ।

मु0अ0सं0- 22/2021 धारा 411/414 भादवि थाना मेडिकल मेरठ ।
बरामदगीः-

एक स्कूटी होण्डा एवीऐटर सफेद रंग नं0- UP 15 BN 7359

एक सीएमपी 315 बोर

एक खोखा कारतूस 315 बोर

दो जिन्दा कारतूस 315 बोर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *