उत्तराखंड पुलिस की मुहिम से कोरोना पीड़ितों को मिलेगा प्लाज्मा और प्रीपेड एंबूलेंस सर्विस, देंखे वीडियो





नवीन चौहान
उत्तराखंड पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित मरीजों का जीवन बचाने के लिए प्लाजमा डोनेट करेंगे। इसके लिए एंटी बोडीज टेस्ट शुरू किए गए है। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने ब्लड सैंपल दिए। पुलिस की ओर से प्रीपेड एंबूलेंस में जीपीआरएस लगाकर शुरू कर दी गई है।


एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने न्यूज127 से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर कोरोना पीड़ितों को एंबूलेंस की सुविधा प्रदान की जायेगी। पीड़ितों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए एंबूलेंस के संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसएसपी ने बताया कि 30 एंबूलेंस में जीपीआरएस लगाकर सेवाओं के लिए तैयार कर लिया गया है। जो भी 112 में फोन करेंगा, उसको एंबूलेंस की प्रीपेड सेवा मिलेगी। नजदीक एंबूलेंस पहुंच जायेगी। एंटी बाडीज टेस्ट कराया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की मुहिम के चलते एंटी बाडीज टेस्ट कराया जा रहा है। कोरोना पीड़ितों को प्लाज्मा मिल सकेगा। पुलिस चुनौतियों का सामना करते हुए जनता की सेवा में जुटी है। लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है। एसएसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन का पालन करें। जनता के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *