देश की आजादी में क्रांतिकारियों, नेताओं व पत्रकारों तथा शिक्षाविदों का सहयोगः रूप किशोर शास्त्री





नवीन चौहान
देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय), हरिद्वार के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने गुरुकुल के कुलपति कार्यालय के प्रांगण में ध्वजाराहेण कर उपस्थित शिक्षकों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। इस अवसर पर हम देश के महान सपूतों को नमन करते हैं, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आजादी की लम्बी लड़ाई में हमारे क्रांतिकारियों, नेताओं व पत्रकारों तथा शिक्षाविदों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गुरुकुल कांगड़ी का योगदान भी इस आन्दोलन में अग्रणीय रहा है। आजादी में आन्दोलन के दौरान यह शिक्षण संस्थान आजादी के दिवानों का केन्द्र रहा है। भारतीय शिक्षा के उत्थान हेतु स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलकर हमारे कुलपतिा व गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के संस्थापक स्वामी श्रद्धानन्द महाराज ने भारतीय संस्कृति व ज्ञान की पताका को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो दिनेश चन्द्र भट्ट हमारे यहां से निकले कई शिक्षाविदों, पत्रकारों व वैज्ञानिकों ने देश दुनियां में अपनी प्रतिभा के दम पर गुरुकुल व स्वामी श्रद्धानन्द महाराज के नाम को रोशन करने का काम किया है। आजादी के बाद हमने विकास के कई नये आयाम विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित किये हैं। अभी इस दिशा में ओर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। जिस दिशा में हम अग्रसर है। प्रो0 शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र विकास को समर्पित होकर कार्य कर रहा है। यहां पर कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहां मात्र नौकरी करने के उद्देश्य से नहीं अपितु स्वामी दयानन्द सरस्वती व स्वामी श्रद्धानन्द महाराज द्वारा स्थापित आर्दशों को देश की युवा पीढ़ी में अंकुरित करने के उद्देश्य से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है।
इस अवसर पर कुलपति द्वारा तीन शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को वर्ष के श्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में चयनित कर सम्मानित किया गया, जिनमें प्रथम स्थान लैब टैक्नीशियन पुरूषोत्तम कुमार, द्वितीय स्थान एलडीसी अमित धीमान व तृतीय स्थान एलडीसी कुलपदीप को स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कुलपति द्वारा एनसीसी के छात्रों को भी प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में संयुक्त कुलसचिव देवेन्द्र कुमार, वित्ताधिकारी प्रो एसके श्रीवास्तव, प्रो आरडी कौशिक, प्रो सोमदेव शतांशु, सुरक्षाधिकारी रूपलाल, प्रो नमिता जोशी, प्रो सुचित्रा मलिक, प्रो पंकज मदान, बिजेन्द्र सिंह, कमल सिंह, डा पंकज कौशिक, डा राकेश भूटियानी, डा उधम सिंह, डा शिवकुमार चौहान, दीपक वर्मा, नीरज कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा अजय मलिक ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *