मासूम के दरिंदों को फांसी तक पहुंचाने के लिए सड़कों पर उतरी रहेगी कांग्रेसः प्रीतम सिंह




जोगेंद्र मावी
मासूम को श्रद्धांजलि देने और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने मासूम के पीड़ितों से मिलकर भरोसा दिलाया कि दरिंदों की राजनैतिक पहुंच कितनी भी बड़ी हो उसे फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए मैदान में उतरे रहेंगे। उन्होंने कहा कि मासूम को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोगों की आवाज दफन करने का काम राज्य सरकार के इशारे पर हो रहे हैं, लेकिन वे आरोपी को उसकी सही जगह जेल तक पहुंचाने तक सड़कों पर उतरे रहेंगे। कांग्रेसी शनिवार को पूरे प्रदेश में कैंडल मार्च निकालेंगे।
शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पहले मासूम के परिजनों से मिले और सांत्वना देने के बाद देवपुरा पुरानी कचहरी पर बड़ी संख्या में एक़ित्रत हुए कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने ऋषिकुल में हुए अबोध बालिका के साथ अनाचार बलात्कार व हत्या के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं जहां देखो कानून को धता बताकर यह कांड प्रतिदिन हो रहे हैं, किसी को कोई डर नहीं अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं। उन्हें सत्तारूढ़ पार्टी का संरक्षण मिल रहा है। पार्टी उन्हें वकील उपलब्ध करा रही है। चाहे देहरादून के विधायक महेश नेगी वाला कांड हो या अन्य प्रदेश के कारण हो सभी अपराधी खुले घूम रहे हैं। सूबे के मुख्यमंत्री इस पर मौन क्यों हैं। बृहस्पतिवार को जब विधानसभा में मामला उठाया तो अपराधी पर एक लाख का इनाम घोषित करके इतिश्री कर ली। इस प्रदेश में पैसे की लूट मची हुई है, परंतु कोई यह नहीं देख रहा कि अपराध का ग्राफ कहां पहुंच गए।

धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है कोई रोक टोक नहीं है। अपराधी अपराध करके भाग जाता है। इस रेप केस की सीबीआई जांच हो तो पता चल जाएगा। जिस मकान को बैंक ने सील कर रखा था वहां पर यह हादसा हुआ। इसके पीछे किसका संरक्षण है यह सब जांच में सामने आ जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने भारी संख्या में हरिद्वार में लोग एकत्र हुए हैं। कहा कि शनिवार को पूरे उत्तराखंड में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया जाएगा। तथा जब तक इस केस की परते नहीं खुलती तथा अपराध नहीं पकड़ जाते हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। पूर्व गृह मंत्री राम सिंह सैनी तथा प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज भाजपा के राष्ट्रीय नेता भारी संख्या में भीड़ के साथ रोड शो पर निकलते हैं तो उन पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता, परंतु इस केस के विरोध में शहर के लोंगो ने कैंडल मार्च निकाला तो उन शहर के लोगों पर केस दर्ज कर दिया। यह कार्य स्थानीय प्रशासन के इशारे पर हुआ है।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि हमारे धेर्य की परीक्षा ली जा रही है। अब बर्दास्त के बाहर है। कांग्रेस नशे के खिलाफ तथा जिन भेड़ियो ने राजनितिक सरंक्षण ले रखा है उन्हें सड़कों पर उतरकर उनकी नकाब उतारने का कार्य करेगी। चाहे कितने मुकदमें कायम हों जाएं। पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार की जनता मासूम के परिजनों के साथ हैं और मासूम के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सड़कों पर उतरें हुए हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
इन वरिष्ठ नेताओं ने रखे विचार
कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, मेयर अनीता शर्मा, विधायक ममता राकेश, पूर्व विधायक अबंरीष कुमार, पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व विधायक रामयश सिंह, विनय सारस्वत, महिला अध्यक्षा विमला पांडे, डॉक्टर संतोष चौहान, आर्येन्द्र शर्मा, ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, हाजी नईम कुरैशी, सनव्ववर अली, मोहित उनियाल, रोशन लाल आदि ने विचार रखे।
धरने प्रदर्शन में यह नेता हुए शामिल
वरिष्ठ नेता एसपी सिंह इंजीनियर, अरविंद शर्मा एडवोकेट, मुरली मनोहर, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा, मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, रूड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक, हरेंद्र शर्मा, प्रताप सिंह, मकबूल कुरेशी, फुरकान अली, परवेज आलम, नरेंद्र गुर्जर, तेलुराम प्रधान, सत्येंद्र प्रधान, कीरत सिंह प्रधान, रश्मि चौधरी, जटाशंकर श्रीवास्तव, पूनम भगत प्रदेश सचिव, विकास चौधरी, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रवि बहादुर, अनिल भास्कर, महानगर अध्यक्ष आकाश भाटी, रवीश भटीजा, यशवंत सैनी, शुभम अग्रवाल, रवि कश्यप, शैलेंद्र सिंह, गुलबीर सिंह, कैलाश प्रधान, विनोद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, जयेंद्र रमोला, हिमांशु बिल्जिवाण, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, प्रदीप अग्रवाल, नीशा शर्मा, नीलम शर्मा, गार्गीराय, राम विशाल देव, गौरव चौधरी, सुरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष, साधु राम चौहान, रेनू नौटियाल, पार्षद शहाबुद्दीन, तहसीन, राजीव भार्गव, अमन गर्ग, सोहेल अख्तर, मेहरबान खान, इसरार, शाहनवाज कुरेशी, सेठपाल परमार, देवेश शर्मा, प्रदेश महासचिव सतीश कुमार, दीपक सैनी, श्रमिक नेता राजवीर चौहान, विकास सिंह, सहदेव सिंह, फुरकान अली, पुनीत कुमार पार्षद, जफर अब्बासी, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, जयपाल सैनी, नत्थू सिंह, अरुण चौहान, कलीम खान, राजपाल सिंह, जितेंद्र सिंह पवार, श्याम सिंह, गार्गी राय, बलराम राठौर, रोहतास सैनी, चौ. बलजीत सिंह, जगत सिंह रावत, मेहर सिंह आदि शामिल हुए।

यह भी पढ़िए — उत्तराखंड पुलिस का फरार अपराधी राजीव किसके संरक्षण में भागा, देंखे वीडियो

यह भी पढ़िए — मासूम को श्रद्धांजलिः एक रूपये में करेंगे जाम लगाने वालों पर लगे मुकदमों की पैरवी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *