विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टिहरी में प्रतियोगिताएं




नवीन चौहान.
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

कार्यक्रम में स्लोगन, पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीज़ बचाओ आंदोलन के प्रणेता एवं प्रसिद्ध पर्यावरणविद् विजय जड़धारी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य तथा कार्यक्रम के संयोजक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ० डी० पी० एस० भंडारी द्वारा शॉल भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि विजय ज़ड़धारी ने अपनी मिट्टी, पानी और हवा के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। स्लोगन, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा भी अपने स्लोगन, भाषण एवं पोस्टर के माध्यम से प्रकृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया और प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को अपनी धरा के संरक्षण हेतु शपथ भी दिलवाई गई।

स्लोगन प्रतियोगिता में अनुष्का डोभाल, ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी ने प्रथम, अम्बिका डबोला रा० स्नात० महा० नई टिहरी द्वितीय तथा सुष्मिता रा० स्नात० महा० नई टिहरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशु सजवाण रा० स्नात० महा० नई टिहरी प्रथम, मान्या नेगी न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय तथा सिमरन भंडारी न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रहे।

भाषण प्रतियोगिता में दीपांशिखा न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, अवंती डंगवाल ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल नई टिहरी द्वितीय तथा मन्नत न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रही।

स्लोगन प्रतियोगिता में डॉ० पी० सी० पैन्यूली, डॉ० सुमन गुँसाई, तथा डॉ० माधुरी कोहली, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ० आशा डोभाल, डॉ० हेमलता बिष्ट तथा डॉ० अंकिता बोरा भाषण प्रतियोगिता में डॉ० संजीब नेगी, डॉ० आरती खंडूरी तथा डॉ० सोबन सिंह द्वारा निर्णायक की भूमिका निभायी गयी।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गये। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ० कुलदीप सिंह द्वारा सभी अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र- छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० डी० पी० एस० भंडारी, डॉ० कुलदीप सिंह, डॉ० पी० सी० पैन्यूली, डॉ० सुमन गुसाई, डॉ० माधुरी कोहली, डॉ० आशा डोभाल, डॉ० हेमलता बिष्ट, डॉ० अंकिता बोरा, डॉ० संजीब नेगी, डॉ० आरती खंडूरी, डॉ० सोबन सिंह, डॉ० डी० एस० तोपवाल, डॉ० हर्ष नेगी, डॉ० अरविंद रावत, डॉ० वैभव, डॉ० निशांत भट्ट, डॉ० दिनेश वर्मा, हरीश, मुकेश, अंकित, मान सिंह तथा छात्र- छात्राएँ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० संजीव नेगी द्वारा किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *