पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया युवती की हत्या का आरोपी




नवीन चौहान.
थाना खानपुर व सीआईयू रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम ने हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30.03.21 को खानपुर हरिद्वार निवासी ओमप्रकाश की पुत्री घर से अपने खेत में घास लेने गई थी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। 31 की सुबह लापता युवती का शव नाले के पास खेत से बरामद हुआ, जिसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया था।
उक्त घटना के खुलासे के लिए एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये, जिसमें एसपी देहात, एसपी क्राइम के दिशा निर्देशन एवं सीओ लक्सर के कुशल परिवेक्षण में थानाध्यक्ष खानपुर व सी.आई.यू. रुडकी की टीमों का संयुक्त गठन किया गया।
उक्त टीमों द्वारा कई बार घटनास्थल का निरीक्षण कर कई सदिंग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करतें हुये व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए कुशल सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 03.04.21 को अभियुक्त खानपुर हरिद्वार निवासी हरेन्द्र पुत्र राजपाल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम
1- विवेक कुमार, क्षेत्राधिकारी लक्सर
2- SO अभिनव शर्मा थाना खानपुर
3- इंचार्ज आशीष शर्मा चौकी गोवर्धनपुर
4- सब इंस्पेक्टर रुकम सिंह नेगी
5- सब इंस्पेक्टर आशीष नेगी
6- सब इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह
7-लेडी सब इंस्पेक्टर कल्पना शर्मा
8- हे0का0प्रो0 जोहर सिंह
9- हे0कां0 प्रोन्नत गजे सिंह
10- कां0 राजीव कुमार
11- कां0 संजय पवार
12- कां0 धर्मवीर सिंह
13- कां0 रविंद्र भंडारी
14- महिला कां0 रितु
15- कां0 चालक कुलदीप

पुलिस टीम CIU रुड़की
1-सब इंस्पेक्टर जहांगीर अली प्रभारी सीआईयू रुड़की।
2- हे0का0 एहसान अली
3-का0 जाकिर हुसैन
4-का0 अशोक
5-का0कपिल
6-का0 महिपाल
7-का0नितिन
8-का0 सुरेश रमोला
9-का0रविंद्र खत्री



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *