आर्यन हेरिटेज स्कूल में बच्चों ने किया राम लीला का मंचन, याद किये गांधी और शास्त्री




नवीन चौहान
आर्यन हेरिटेज स्कूल, अनेक्की हेत्तमपुर, रोशनाबाद में विजय दशमी, गांधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री जयंती के कार्यक्रम बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाये गये। बच्चों ने मन को मोहित करने वाली प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या वन्दना त्यागी ने दीप प्रज्ज्वलित करके व आरती करके किया और हमेशा सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी।

इसी क्रम में विद्यालय के प्रांगण में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जन्यती का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार, किरणलता, सनप्रीत कौर और बच्चों कक्षा 7 आंचल, प्रतिभा, इशु, कक्षा 8 अंजली सक्सेना, उर्वशी, रूद्राक्षी, अंशिका, कक्षा 10 संजना, वंशिका, अंशिका ने उनके जीवन में किये गय महान कार्यो का गुणगान किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रांगण में बच्चों के द्वारा रामलीला की प्रस्तुति की गई। जिसमें समीर (राम),‌ निखिल (लक्ष्मण), कार्तिक (भरत), रोहित (शत्रुघ्न), प्रियांशी (सीता), विनय (रावण), शालू (केकयी), आंचल (मंथरा), प्रियांशु (हनुमान), अभिषेक (विभीषण), नरेश (गुरु वशिष्ठ) धीरज, विशाल, प्रविन, यशपाल, कमल ( हनुमान सेना), अभिषेक, आदर्श, इशांत, नितांत, रूद्र, तनिष (रावण सेना), भूमिका, शिवांगी, सिमरन ( सीता की बहनें) का अभिनय किया।

इसी अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमें श्रुति चमोली, गुंजन चौहान, कृति ढल्ल, (मुख्य प्रबंधक), सनप्रीत कौर (बच्चों की साज सज्जा), संगीता शर्मा, ध्रुविका राजपूत (मंच कि साज सजावट)। अंत में विद्यालय के प्रबंधक संचालक वसुमित्र त्यागी जी ने विद्यालय के बच्चों को बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश देते हुए रावण का दहन किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *