मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ व फ्लाईओवर का निरीक्षण कर गुणवत्ता व पारदर्शिता बरतने को दिए निर्देश, 31 जनवरी तक होंगे पूरे काम, देखें वीडियो




नवीन चौहान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार पहुंचकर कुंभ-2021 के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए 31 जनवरी तक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यों में जल्दबाजी न करने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने को निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में अनियमितता सामने आई तो ऐसी एजेंसी का भुगतान रोक दिया जाएगा।


रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ के साथ हाईवे के फ्लाईओवर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने लाल टपर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने लाल तप्पड फ्लाईओवर का निरीक्षण किया। वह भी 31 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने शांतिकुंज के समीप निरीक्षण किया। यहां से होते हुए वे हरिद्वार में मायापुर स्थित अटल बिहारी वाजपेई गेस्ट हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पहले सुखी नदी फिर आस्था पथ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय कम होने कारण अपूर्ण कार्यो को पूरा करने में जुट जाएं। कार्यो में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर विशेष ध्यान रखा

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों का निरीक्षण करते हुए, साथ में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक एवं अन्य अधिकारी

बताते चले कि लाल तप्पड फ्लाई ओवर देहरादून हरिद्वार के हाईवे पर स्थित है और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात लाल तप्पड़ इलाका एक तरह का एलीफेंट कॉरिडोर भी है क्योंकि अक्सर जब फ्लाईओवर नहीं था तो इस रास्ते सुबह और शाम एलीफेंट का मूवमेंट रहा करता है। जिससे न सिर्फ वन्यजीवों बल्कि इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। अब ऐसे में लाल तप्पङ फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों के लिए रास्ता भी सुरक्षित हो जाएगा और आने जाने वाले वाहनों के लिए भी सुरक्षित रहेगा। मुख्यमंत्री ने अस्थापथ का भी निरीक्षण किया।

कुंभ कार्यों के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत कैबिनेट मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, आयुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी रवि शंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई भी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *