पेट्रोल-डीजल के दामों में केंद्र सरकार ने की कटौती, 9.50 रूपये पेट्रोल और 7 रूपये डीजल होगा सस्ता




नवीन चौहान.
Petrol-Diesel Excise Duty Cut: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान देश की जनता को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देने का एलान किया। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की, जिसके बाद पेट्रोल के दाम में 9.50 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 7 रूपये प्रति लीट की कमी आएगी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे।

बताया कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। जबकि कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है। सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *