लेखपाल परीक्षा में सेंध: पेपर लीक कराने में एक महिला समेत पांच गिरफ्तार,लाखों की नकदी बरामद




नवीन चौहान.
यूकेपीएससी द्वारा बीते रविवार को संपन्न करायी गई लेखपाल भर्ती परीक्षा में भी सेंधमारी हो गई है। एसटीएफ ने इस मामले में एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस टीम अब तक 41 लाख रूपये से अधिक की नकदी भी बरामद कर चुकी है। पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।

एसटीएफ ने राज्य में लेखपाल की परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। भर्ती परीक्षाओं में जीरो टालरेंस की नीति अपनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देशित किया था। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड को लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही परीक्षाओ मेें भी सतर्क दृष्टि रखे जाने के लिए कहा गया।

इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में आयोजित समस्त परीक्षाओं पर कडी निगरानी रखने के लिए एसटीएफ उत्तराखण्ड को निर्देशित किया गया था। एसटीएफ द्वारा उक्त निर्देशों के क्रम में परीक्षा सम्बन्धी प्रत्येक सूचना को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त क्रम में एसटीएफ को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्तियों द्वारा लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 08 जनवरी 2023 को आयोजित लेखपाल/पटवारी परीक्षा का प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व लीक कर कतिपय अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया था। उक्त सूचना की पुष्टि के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा विस्तृत जांच की गई।

जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उनके द्वारा आज (12 जनवरी 2023) जनपद हरिद्वार के थाना कनखल में मु0अ0स0 12/23 धारा 409,420,467,468,471,120बी भा0द0वि0 व 3/4 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) निवारण अधिनियम 1998 पंजीकृृत कराया गया। जिसके बाद एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों को गिरतार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम संजीव चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन अनुभाग-3, राज्य लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड, जनपद हरिद्वार, राजपाल पुत्र स्व0 फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी, जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार, संजीव कुमार पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेडी सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नं0 जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार, रामकुमार पुत्र सुग्गन सिंह नि0 ग्राम सेठपुर, लक्सर, जनपद हरिद्वार और संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु शामिल है।

इनके पास से पुलिस ने आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 41 लाख 50 हजार रूपये नकद बरामद किये हैं। इनमें राजपाल से 10 लाख नकद, अभ्यार्थियों के दस्तावेज व परीक्षा के प्रश्नों की प्रति, संजीव से 08 लाख, अभ्यार्थियों के दस्तावेज, चैक व परीक्षा के प्रश्नों की प्रति, रामकुमार से 01 लाख रूपये, परीक्षा के प्रश्नों की प्रति बरामद की है। अभियुक्ता रितु से भी नकदी और चैक बरामद किये गए हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *