A.E/J.E परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के बाद भाजपा नेता समेत 9 पर थाना कनखल में मुकदमा हुआ दर्ज




  • मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में मुकदमा दर्ज, विवेचना प्रचलित

हरिद्वार । मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा हाल ही में हुई AE/JE परीक्षा में गड़बड़ी संबंधी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुऐ मामले में विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए थे।

जिसकी जांच SIT हरिद्वार द्वारा किए जाने पर जांच में प्रथम दृष्टया परीक्षा में चूक पाए जाने की सूचना से शासन को अवगत कराए जाने पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त आदेश के क्रम में आज थाना कनखल हरिद्वार में संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 45/23 धारा 420, 409,120-B ipc, 3/4 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998, 7/8 भ्रष्टाचार अधिनियम-1988 में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना जारी है।

नाम पता अभियुक्तगण
1– संजीव चतुर्वेदी पुत्र श्री त्रिपुरारी निवासी कनखल हरिद्वार
2– संजीव कुमार अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग
3– रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी
4– राजपाल पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह ग्राम सुकरासा अंबूवाला पथरी हरिद्वार
5– संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मांगेराम निवासी फ्लैट नंबर जी 407 जुर्स कंट्री ज्वालापुर
6 – नितिन चौहान पुत्र श्री ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार
7– संजय धारीवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हरिद्वार
8– सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचंद सैनी निवासी पूर्वावाला लक्सर हरिद्वार
9– मनीष कुमार पुत्र राजवीर निवासी गोविंद नगर पूर्वावली गंगनहर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *