कोरोना से बचाव को आयुर्वेद क्वाथ देकर स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत




जोगेंद्र मावी
ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर में चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को स्वस्थ्य रहने के टिप्स देते हुए कोरोना के बचाव के लिए क्वाथ के साथ अन्य दवाओं का वितरण किया। मरीजों को रोग संबंधित परामर्श के साथ सयमित दिनचर्या, सोशल डिस्टेंस का पालन, सही तरीके से मास्क को पहनने आदि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने की जानकारी दी। इसी के साथ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए योग, प्राणायाम, ऋतु अनुसार संतुलित पोषक आहार आदि को अपनाने की सलाह दी। परिसर के निदेशक प्रो अनूप कुमार गक्खड़ ने बताया कि इन नियमों का पालन करते हुए शरीर हर प्रकार के रोगों व वायरसों से लड़ने में सक्षम हो जाता है। इसलिए सभी को इसका उपयोग करना चाहिए व अन्यों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए।
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के स्वस्थ वृत्त एवं योग विभाग द्वारा कुलपति प्रो सुनील कुमार जोशी, परिसर निदेशक प्रो डॉ अनूप कुमार गक्खड़ एवं चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ केके शर्मा के मार्गदर्शन में सन्धिविकार के परामर्श हेतु दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें सन्धि विकार एवं अन्य रोग संबंधित मरीजों को कोरोना से बचाव हेतु निःशुल्क पैकेट ओजस क्वाथ एवं विभिन्न औषधियों का वितरण किया। साथ ही शिविर में आए मरीजों को कोरोना से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गयी। इस दौरान पंपलेट वितरित किए गए।इस अवसर पर शिविर संयोजक एसोसिएशन प्रो विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग डॉ शोभित कुमार वाष्र्णेय, सह संयोजिका प्रो. डॉ प्रियंका शर्मा, योगाचार्य डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने कोरोना से बचाव और स्वस्थ्य रहने के टिप्स दिए।
इस अवसर पर एमडी स्कॉलर तृतीय वर्ष, शरीर रचना विभाग डॉ आकांक्षा गुप्ता, अगद तंत्र विभाग की एमडी स्कॉलर डॉ ज्योतिका नेगी, डॉ प्रियंका चैधरी, काय चिकित्सा विभाग की एमडी स्कॉलर डॉ अर्चना, एवं इंटर्न अजय, मिनाक्षी, अंकिता, चीफ फार्मासिस्ट जेएस नेगी, हॉस्पिटल सहायक मोहित, राजेश, रिंकू आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *