नाबालिग किशोरी का अपहरण करने वाला गिरफ्तार, अपहर्ता सकुशल बरामद




नवीन चौहान.
स्टेडियम के बाहर से जिस किशोरी का अपहरण किया गया था उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर उस टैम्पू को भी बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल अपहरण में हुआ।

पुलिस के अनुसार दिनांक 12 जनवरी 2022 को वादी ने अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण होने के संबंध में थाना सिविल लाइन पर लिखित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मुकदमा अपराध संख्या 18/2022 धारा 363 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा घटना के खुलासे एवं अपहर्ता की बरामदगी हेतु टीमें गठित करते हुए निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 14.01.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अपहर्ता/पीड़िता को बरामद किया गया तथा अभियुक्त आदिफ पुत्र शरीफ निवासी रशीद नगर जोगी वाली गली नंबर 1 थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, को जेल चुंगी किला रोड से समय 10:10बजे गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त टेंपो न0 यूपी 15 बीटी 0380 भी बरामद किया गया है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1- प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन मेरठ ।
2- उप निरीक्षक कुमार पवन थाना सिविल लाईन मेरठ ।
3- उप निरीक्षक पंकज कुमार थाना सिविल लाईन मेरठ ।
4- कांस्टेबल जितेंद्र
5- कांस्टेबल नितेश
6- कांस्टेबल राहुल
7- महिला आरक्षी मीना थाना सिविल लाईन मेरठ ।
सर्विलांस सेल मेरठ
8- उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार प्रभारी सर्विलांस
9- उप निरीक्षक लोकेश अग्निहोत्री
10- हेड कांस्टेबल शाहनवाज
11- हेड कांस्टेबल मनोज
12- हेड कांस्टेबल ब्रहमजीत
13- कांस्टेबल राहुल
14- कांस्टेबल दीपक
15- कांस्टेबल संतर पाल
16- कांस्टेबल अमित
17- महिला कांस्टेबल अंजू सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *