उधमसिंह नगर में ANTF टीम ने 50 ग्राम स्मैक के साथ एक पकड़ा




विजय सक्सेना.
उधमसिंहनगर पुलिस की नशा कारोबारियों पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में ANTF की टीम ने 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की एएनटीएफ टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व मे एएनटीएफ उधम सिंह नगर टीम व थाना रुद्रपुर पुलिस ने साथ मिलकर संयुक्त चेकिंग कर ग्राम लम्बाबड की ओर सतीश धीक की राईस मिल से करीब 200 मीटर आगे रुद्रपुर पर एक सन्दिग्ध मो0सा0 संख्या बिना नम्बर स्प्लेण्डर प्लस रंग काला को रोका तो मो०सा० सवार व्यक्ति एकदम से सकपका गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा तत्परता से गाड़ी रोककर उतरकर पकड लिया।

पकडे गये व्यक्ति जिसने अपना नाम मौ०उमर पुत्र स्वव मौ० अहमद हुसैन निवासी ग्राम गुडलिया इमामबाडे के पास थाना मीरगंज जनपद बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष बताया। जामा तलाशी में मौ० उमर द्वारा पहनी पेन्ट की बायी जेब से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुए। अवैध स्मैक के सम्बन्ध में पूछा तो मौ०उमर उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं यह स्मैक फतेहगंज पश्चिम जिला बरेली से इमरान नाम के व्यक्ति से लेकर आता हूं और मोन्टी मनप्रीत निवासी अमरपुर रुद्रपुर को लाकर देता हूं। अभियुक्त मौ०उमर उपरोक्त के विरुद्ध धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट और इमरान निवासी फतेहगंज बरेली व मनप्रीत उर्फ मोन्टी निवासी अमरपुर के विरुद्ध 29 सपठित एनडीपीएस एक्ट का अभियोग एफ. आई. आर. न0- 613/2022 थाना रुद्रपुर पर पंजीकृत कराया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *