आजादी का अमृत महोत्सवः उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने तिरंगा यात्रा निकाली




मेरठ।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मेरठ ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा मेरठ के प्रमुख बाजारों में स्कूटर मोटर साइकिलों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर निकाली गई।

तिरंगा यात्रा न्यू मोहनपुरी व्यापार मंडल कार्यालय से प्रारंभ होकर फूल बाग चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा, हापुड़ अड्डा, गुलमर्ग तिराहा, बुढ़ाना गेट, छतरी वाला पीर, घंटाघर, रेलवे रोड चौराहा, गंगा मोटर कमेटी से मुड़कर सदर बाजार होते हुए फव्वारा चौक से आबूलेन, बेगम पुल चौराहा, पीएल शर्मा रोड और बेगम बाग होते हुए वापस मोहनपुरी कार्यालय पर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा का फूलबाग चौराहा, बुढ़ाना गेट, घंटाघर, जलीकोठी, सदर बाजार, बेगमपुल, पीएल शर्मा रोड पर भव्य स्वागत हुआ।

तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से मुकेश गर्ग खरखोदा, प्रांतीय मंत्री, गौरव गोयल मलियाना प्रांतीय मंत्री, मुकेश गर्ग मंडल महामंत्री, राजकुमार त्यागी जिला अध्यक्ष, रामअवतार बंसल जिला महामंत्री, दुर्गेश मित्तल महामंत्री मेरठ कैंट विधानसभा, निशांक अग्रवाल कानूनी सलाहकार, शोभित भारद्वाज मंडल अध्यक्ष युवा, इमरान इलाई अध्यक्ष मवाना, हाजी सरफराज महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नयाब रिजवी अन्य सैकड़ों व्यापारी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *