कुलपति डॉ ध्यानी के प्रयासों से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के समस्त परीक्षा परिणाम हुए घोषित




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय टिहरी गढ़वाल के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के प्रयास से सभी पाठ्यक्रमों के परीक्षा परिणाम घोषित हो गए हैं। इससे छात्र—छात्राएं अ​ग्रिम तैयारी कर सकेंगे।
विवि के विषम सैमेस्टर की समस्त परीक्षाओं यथा-बीए, बीएससी, बीकाम, एमए, एमएससी, एमकाॅम के परीणाम घोषित कर दिए गए हैं। वर्तमान में 26 अक्तूबर 2020 को सम्पन्न हुई विश्वविद्यालय की वार्षिक पद्वति की परीक्षाओं में बीए तृतीय वर्ष, बीकाॅम तृतीय वर्ष, बीएससी तृतीय वर्ष, एमए द्वितीय वर्ष, एमकाॅम द्वितीय वर्ष तथा बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के परीक्षा परीणाम घोषित कर दिए गए हैं। केवल उन्ही संस्थानों के परीक्षा परीणाम घोषित नहीं किए गए हैं जिनके द्वारा अपने संस्थानों के आन्तरिक मूल्याॅकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं करवाए हैं। विश्वविद्यालय के शेष परीक्षा परीणाम भी एक सप्ताह के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक/सहायक परीक्षा नियंत्रक द्वारा बार-बार विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से अपने संस्थानों के आन्तरिक मूल्याॅकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक अविलम्ब विश्वविद्यालय को उपलब्ध करवाने हेतु अनुरोध किया जाता रहा है, इसके उपरान्त भी अद्यतन कई शैक्षणिक संस्थानों द्वारा आंतरिक मूल्याॅकन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को उपलब्ध नही करवाए गए हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ पीपी ध्यानी के सानिध्य एवं दिशा निर्देशन में कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थितियों के बावजूद भी विश्वविद्यालय द्वारा अत्यन्त कम समय एवं सीमित संसाधनों के द्वारा उक्त परीक्षा परीणाम घोषित किए गए हैं। छात्र हित में डा ध्यानी द्वारा पूर्व में परीक्षा नियंत्रक एवं सहायक परीक्षा नियंत्रक को कठोर निर्देश दिए गए थे, कि परीक्षा परिणाम अतिशीघ्र घोषित करें। इसी कडी में अधिकतर परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। उन्होने छात्र हित में उन संस्थानों को कठोर निर्देश दिए है कि जिन्होंने अभी तक आंतरिक मूल्याकंन एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को नहीं भेजे हैं वे तत्काल भेजे ताकि परीक्षा परिणाम अविलम्ब घोषित हो सके और छात्रों को कोई नुकसान न हो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *