वर्चुअल रैली में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रखा सामने




नवीन चौहान
भारतीय जनता पार्टी की हरिद्वार विधानसभा की वर्चुअल रैली संपन्न हुई रैली को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली प्रदेश के सह प्रभारी तरुण चुघ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 6 वर्ष के कार्यकाल में विकास के कई नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास जैसे मंत्र को लेकर लगातार आगे बढ़ रही है. मोदी जी के कार्यकाल में धारा 370,राम मंदिर के निर्माण का रास्ता प्रशस्त करना, तीन तलाक और सीएऐ जैसे कानून को लागू करना यह सभी ऐतिहासिक निर्णय हुए हैं. इस वैश्विक महामारी में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों की मदद की है उसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं.

आज कार्यकर्ताओं के सामने संकट को अवसर में बदलने की चुनौती है. अभी हाल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए दिया गया बीस लाख करोड रुपए का पैकेज इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम है. बीते 6 वर्षों की यात्रा में देश की जनता ने प्रधानमंत्री जी को जो अपना आशीर्वाद दिया है उस आशीर्वाद की शक्ति से ही देश पिछले 1 साल में ऐतिहासिक निर्णय और विकास की अभूतपूर्व गति के साथ आगे बढ़ा है. 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती भारतवासी अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी अतः सभी देशवासियों को मोदी जी के संकल्प के साथ जोड़ने की आवश्यकता है. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. ऑल वेदर रोड,ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना देहरादून को मेट्रो सिटी में सम्मिलित करना अटल आयुष्मान योजना को उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति से जोड़ना ऐसे अनेक कार्य भाजपा सरकार ने किए हैं. कोरोना महामारी को लेकर के भी प्रदेश सरकार गंभीर है लेकिन कांग्रेस के लोग इस आपदा में भी राजनीति कर रहे हैं और मानव श्रृंखला बनाकर वे अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं. अच्छा होता कि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में कुछ सहयोग करते और इस आपदा की घड़ी में देश के साथ खड़े रहते लेकिन इस विषम परिस्थिति में भी कांग्रेस का राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पिछले वर्षों में हरिद्वार को भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का आशीर्वाद मिला है और उसे आशीर्वाद के फल स्वरुप हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज भूमिगत विद्युत बिजली परियोजना और घर-घर रसोई गैस पहुंचाना जैसी उपलब्धि शामिल है. रैली के अंत में भाजपा के जिला महामंत्री और रैली के संयोजक विकास तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति हेतु संकल्प दिलाया. आज की रैली का संचालन सह संयोजक लव शर्मा ने किया. रैली में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान नेता प्रतिपक्ष हरिद्वार नगर निगम  सुनील अग्रवाल गुड्डू भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मयंक गुप्ता राजकुमार अरोड़ा जिला मंत्री अनामिका शर्मा लोकसभा सोशल मीडिया प्रभारी आशीष झा जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी पार्षद राधे किशन रंजना चतुर्वेदी अंश मल्होत्रा वीर गुर्जर देवेंद्र चावला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *