उपलब्धि: अवध शिल्प ग्राम में तैयार हो रहे डीआरडीओ हॉस्पिटल को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ




नवीन चौहान:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अवध शिल्प ग्राम में डीआरडीओ द्वारा तैयार किए जा रहे अटल बिहारी वाजपेई कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं को देखने के लिए पहुंचे। डीआरडीओ द्वारा युद्धस्तर पर तैयार किये जा रहे इस अस्पताल में 400 बेड होंगे। इनमें से वेंटीलेटर बेड भी होंगे। शहर में यह अबतक की सबसे बड़ी मेडिकल फैसिलिटी होगी।

कोरोना वायरस को हराने के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब फील्ड में उतर गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने सबसे पहले अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की और उसके बाद अवध शिल्प ग्राम में बन रहे कोविड अस्पताल के आइसीयू का निरीक्षण करने पहुंच गए।

अस्पताल में सीएम योगी को आर्मी के अफसरों और डीएम अभिषेक प्रकाश ने डीआरडीओ के अस्‍पताल की पूरी जानकारी दी। सीएम ने अस्‍पताल के साथ आइसीयू और प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया।

यह अस्पताल तैयार बताया जा रहा हैं, प्रशासन की ओर से यहां आक्सीजन की व्यवस्था होते ही पूरी क्षमता से अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *