haridwar के एचीवर्स होम स्कूल को ए प्लस कैटेगरी, स्कूल की बड़ी उपलब्धि




नवीन चौहान
हरिद्वार के कनखल जगजीतपुर में स्थित एचीवर्स होम स्कूल ने ए प्लस कैटेगरी में जगह बनाने में बड़ी सफलता अर्जित की है। स्कूल के कुशल प्रबंधन, शिक्षकों के योगदान और बच्चों की प्रतिभा ने स्कूल को यह मुकाम दिलाया है। सीबीएसई ने स्कूल को ए प्लस कैटेगरी से नवाजा है।

एचीवर्स होम स्कूल का सुंदर भवन

विगत एक दशक के भीतर ही एचीवर्स होम स्कूल नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। स्कूल के संचालक नितिन अलहूवालिया और सचिन अहलूवालिया की दूरदर्शी सोच ने बच्चों को खेलकूद, शिक्षा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्षेत्र में दक्ष बनाने में सफलता अर्जित की है। साल 2008 में शुरू होने वाला एचीवर्स होम स्कूल तरक्की का सौपन करते हुए 12वीं कक्षा तक की मान्यता हासिल करने में सफल रहा। लेकिन स्कूल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि बेहतर रिजल्ट के कारण सीबीएसई की ए प्लस कैटेगरी हासिल करने में कामयाबी पाई। स्कूल ने साल 2017—18 में दसवीं में 100 फीसदी और 12वीं में 94 फीसदी, साल 2018—2019 में दसवी में 100 फीसदी और 12वीं में 90 फीसदी जबकि साल 2019—20 में दसवीं में 100 फीसदी और 12वीं में 96 फीसदी रिजल्ट रहा। सीबीएसई ने तीन सालों के रिजल्ट की समीक्षा करने के बाद एचीवर्स होम स्कूल को ए प्लस कैटेगरी से सम्मानित किया। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह की ओर से स्कूल को ए प्लस कैटेगरी का प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्कूल संचालकों, शिक्षक —​ शिक्षिकाओं, समस्त स्टॉफ और अभिभावकों में खुशी का माहौल है। बताते चले कि एचीवर्स होम स्कूल अभिभावकों की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरता है। गरीब, मध्यमवर्गीय अभिभावकों की पहली पसंद ये स्कूल बन गया है। स्कूल का सुंदर खेल मैदान और बैडमिंटन कोर्ट सभी को आकर्षित करता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *