नवीन चौहान.
कोरोना की दूसरी लहर उत्तराखंड में तेजी से फैलती दिखायी दे रही है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश कोरोना पॉजिटिव 791 नए मरीज मिले। जबकि इस दौरान कोरोना संक्रमित सात मरीजों की मौत भी हुई। मंगलवार को प्रदेश में 60214 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई।
कोरोना संक्रमण से एम्स ऋषिकेश, कैलाश अस्पताल देहरादून, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में पांच मरीजों की मौत हुई है। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 103602 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 96647 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 1736 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पहले से अधिक संख्या में सैंपल जांच होने से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि वैक्सीन लगाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि जो वैक्सीन लगवाने का पात्र है वह वैक्सीन जरूर लगवा ले।
- कुम्भ 2021: कुंभ में साधु संत को दिख रहे अनोखे अंदाज, देखें फोटो
- कुम्भ 2021: सोमवती अमावस्या शाही स्नान पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी
- शाही स्नान: सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत करेंगे स्नान, समय और रूट निर्धारित
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न होगा शाही स्नान, स्नाइपर करेंगे निगरानी
- महामंडलेश्वर पवित्रा नंदिनी बोली अपना पूरा जीवन किन्नरों के कल्याण के लिए लगा दूंगी