डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल द्वारा सात दिन के शिविर का आयोजन




हरिद्वार, डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, लक्सर रोड, हरिद्वार एन.एस.एस. की ईकाई संख्या यू.एच.52.467 द्वारा सात दिन के शिविर का आयोजन दिनांक 2.1.2017 से 8.1.2017 तक किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह दिनांक 2.1.20 को वैदिक मोहन आश्रम, भूपतवाला, हरिद्वार में किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि वैदिक मोहन आश्रम के प्रबन्धक श्री धनीराम जी तथा श्री अजय ठाकुर जी  रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कपिल जी ने मुख्यअतिथियों का स्वागत किया तथा स्वयंसेवियों ने एनएसएस गान गाया। प्रधानाचार्य श्री पी.सी.पुरोहित जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा अपना सामाजिक दायित्व निभाने हेतु प्रेरित किया। मुख्यअतिथि श्री धनीराम जी जो पी.जी.कॉलेज अमृतसर के रिटार्यड प्रिंसिपल रहे तथा एनएसएस में कई वर्षों तक कोऑर्डिनेटर भी रहे, अपने अनुभव बच्चों से सांझा किए।

दिनांक 3.1.2017 को स्वयंसेवियों ने सर्वप्रथम वैदिक मोहन आश्रम में श्रमदान किया। फिर डी.ए.वी विद्यालय जगजीतपुर में श्रमदान किया। तत्पश्चात् अजीतपुर गाँव में जाकर ग्राम प्रधान श्री मायाराम जी, उप ग्राम प्रधान श्री अवधेश चौहान जी तथा सम्मानित गाँव वासी श्री गुरूचरण चौहान जी के साथ मिलकर जागरूकता रैली निकाली। नुक्कड़ नाटक द्वारा जगह-जगह गाँववासियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। कैशलैस इण्डिया अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। घर-घर जाकर महिलाओं एवं बच्चों को सफाई रखने के तरीके बताते हुए सफाई से होने वाले फायदों के बारे में बताया। इन सबमें मुख्य भूमिका निभाने में कृतिका गर्ग, मैत्रेयी शर्मा, पलक भसीन, सृष्टि चतुर्वेदी आदि रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *