दिल्ली पुलिस का 50 हजार हजार का इनामी बदमाश हरिद्वार में गिरफ्तार




नवीन चौहान.
दिल्ली में दिनदहाड़े सटटा किंग की हत्या के मामले में वांछित चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश हरिद्वार की कोतवाली रानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक अवैध 9 एमएम पिस्टल भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार रानीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में आने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने रानीपुर झाल की तरफ से आने वाले कच्चे रास्ते से टिहरी विस्थापित रपटे के पास एक स्कूटी सवार को रोकने का प्रयास किया। पुलिस टीम को देखकर स्कूटी सवार वापस भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुये उसे पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर स्कूटी सवार के कब्जे से एक अवैध पिस्टल 9 एमएम 15​ जिंदा कारतूस के साथ बरामद हुआ। मोबाईल फोन, आधार भी उसके पास से मिला। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने आपको न्यू उस्मानपुर नई दिल्ली से हत्या के आरोप में 50,000/- रूपये का ईनामी बदमाश होना बताया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना नाम अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उर्फ अनवर हुसैन पुत्र दिलावर हुसैन निवासी मकान नम्बर Q-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली 53 स्थायी निवासी ग्राम सकानी थाना जहाँगिराबाद जनपद बुलँदशहर उ0प्र0 उम्र 30 वर्ष बताई गई।
बरामद 9 एमएम पिस्टल व जिन्दा राउण्ड का कोई भी लाईसेन्स पकडा गया व्यक्ति नही दिखा पाया तथा बताया कि यह पिस्टल मुझे सरफराज उर्फ बिल्ली द्वारा कलुवा सूफी को मारने के लिये दी गयी थी। जिसे मैंने सितम्बर वर्ष 2019 में अपने साथियो के साथ मिलकर मार दिया था।

अभियुक्त अब्बास उपरोक्त को उसके जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से अवगत कराकर दिनांक 06.08.2021 को रात्रि समय 23.10 बजे टिहरी विस्थापित रपटे के पास से हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मय बरामदा माल सहित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त अब्बास उर्फ राजू बेचैन सितम्बर 2019 में ब्रहमपुरी मौहल्ला थाना उस्मानपुर नई दिल्ली में कुख्यात गैंगस्टर सट्टा किंग कलुवा सूफी को दिन दहाडे सरेआम गोली मारकर भाग जाने पर चर्चाओं में आया था। जिस सम्बन्ध में दिल्ली पुलिस द्वारा राजू बेचैन की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। इसी हत्याकण्ड में इसके विरूद्ध दिल्ली पुलिस द्वारा लगातार फरार चलने के कारण 50,000/-रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था।

अभियुक्त अब्बास उर्फ कासिम उर्फ राजू बेचैन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम- सकानी थाना- जहाँगिराबाद जनपद- बुलँदशहर उ0प्र0 का मूल निवासी हूँ । वर्तमान में हम लोग परिवार सहित मकान नम्बर Q-25 गली न0 18 ब्रहमपुरी थाना उस्मानपुर न्यू दिल्ली 53 में अपने मकान पर रहते है।

वर्ष 2006 में दिल्ली के गली न0 19 उस्मानपुर मे राकेश नाम का बदमाश हफ्ता वसूली करता था। मेरे पिता मरहुम दिलावर हुसैन अपने मकान पर ही दुकान चलाते थे। एक दिन मैं दुकान पर बैठा था और मेरे पिताजी बाहर गये थे तो राकेश नाम का बदमाश हफ्ता लेने आया, मैंने इसे 2000/- रूपये हफ्ता देने से मना कर दिया । जिस पर यह क्रोधित हो गया तथा उसने मेरे मुँह को आस पास के लोगों के समक्ष पकड कर जोरपिचकाया। इस बात से मुझे बेईज्जती महसूस हुई।

तो अभि0 राजू बेचैन ने मन मे ठान ली थी कि राकेश को ईद के बाद मार दूंगा। फिर इसके द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर राकेश की हत्या उसके घर के पास गोली मारकर कर दी गयी थी। तब यह नाबालिक था तो जमानत पर छूट गया। बाहर आकर ये अन्य और बदमाशो की संगत मे आ गया तथा दिल्ली में लूट चोरी व हत्या जैसे जंघन्य अपराधो को अँजाम देता गया।

इसी बीच राजू बेचैन द्वारा अपना गैंग भी तैयार किया गया। उसी दौरान मोहर्रम पर अपने स्थाई निवास ग्राम सकानी थाना जहाँगिराबाद जनपद बुलँदशहर उ0प्र0 गया तो यही के रहने वाले कलुवा सूफी नाम के सटोरिये व बदमाश द्वारा इस पर सट्टे के पैसे के लेन देन को लेकर जान लेवा हमला किया गया। तभी से बदमाश राजू बेचैन कलुवा सूफी को मारने की फिराक मे घूम रहा था।

इसी दौरान इसका सम्पर्क दिल्ली में कलुवा सुफी के दुश्मन सरफराज उर्फ बिल्ली से हुआ। सरफराज उर्फ बिल्ली द्वारा इसे कलुवा सूफी को 10 लाख में मार देने की सुपारी एंव हथियार दिये गये। इसके द्वारा कलुवा सूफी को सितम्बर 2019 में दिन दहाडे गोली मार दी गई थी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था । कुछ दिनों तक अभि0 राजू बेचैन गोवा छुपा रहा। पुलिस की नजरों से बचने के लिये कुछ दिनों से हरिद्वार में आकर छुपकर रहने लगा।

यहां वह ठेली में छुटमुट सामान बेचने लगा, वर्तमान में ब्रहमपुरी रावली महदूद में परी गारमेन्टस के नाम से कपडे की दुकान चला रहा था। इसके अतिरिक्त राजू बेचैन द्वारावर्ष 2010 में आर्दश नगर दिल्ली में लूट की घटना को अँजाम दिया, वर्ष 2008 में जान से मारने के लिये गोली चलायी गयी। वर्ष 2011 में चाणक्यपूरी मे अपने साथियो के साथ मिलकर रोड होल्डअप की घटना को अंजाम दिया गया जिस मे अभियुक्त को 07 साल की सजा हुई थी, वर्ष 2011 में कशमीरी गेट से वाहन चोरी की घटना, वर्ष 2010 में थाना गीता कालोनी में राजेश पर जान से मारने की नियत से फायर करना, वर्ष 2009 में भजनपुरा मे चैन लूट, वर्ष 2009 में थाना उस्मानपुर में लूट की घटना, वर्ष 2009 में थाना कृष्णानगर मे शराब का ठेका साथियो के साथ लूटने के आरोप लगे जिस सम्बन्ध में राजू बेचैन व अन्य के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है।

इसी दौरान इसका सम्पर्क दिल्ली में कलुवा सुफी के दुश्मन सरफराज उर्फ बिल्ली से हुआ। सरफराज उर्फ बिल्ली द्वारा इसे कलुवा सूफी को 10 लाख में मार देने की सुपारी एंव हथियार दिये गये। इसके द्वारा कलुवा सूफी को सितम्बर 2019 में दिन दहाडे गोली मार दी गई थी । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था । कुछ दिनों तक अभि0 राजू बेचैन गोवा छुपा रहा। पुलिस की नजरों से बचने के लिये कुछ दिनों से हरिद्वार में आकर छुपकर रहने लगा।

यहां वह ठेली में छुटमुट सामान बेचने लगा, वर्तमान में ब्रहमपुरी रावली महदूद में परी गारमेन्टस के नाम से कपडे की दुकान चला रहा था। इसके अतिरिक्त राजू बेचैन द्वारावर्ष 2010 में आर्दश नगर दिल्ली में लूट की घटना को अँजाम दिया, वर्ष 2008 में जान से मारने के लिये गोली चलायी गयी। वर्ष 2011 में चाणक्यपूरी मे अपने साथियो के साथ मिलकर रोड होल्डअप की घटना को अंजाम दिया गया जिस मे अभियुक्त को 07 साल की सजा हुई थी, वर्ष 2011 में कशमीरी गेट से वाहन चोरी की घटना, वर्ष 2010 में थाना गीता कालोनी में राजेश पर जान से मारने की नियत से फायर करना, वर्ष 2009 में भजनपुरा मे चैन लूट, वर्ष 2009 में थाना उस्मानपुर में लूट की घटना, वर्ष 2009 में थाना कृष्णानगर मे शराब का ठेका साथियो के साथ लूटने के आरोप लगे जिस सम्बन्ध में राजू बेचैन व अन्य के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *