हरिद्वार के 42 खिलाड़ी का सीके नायडू अंडर-23 के लिए हुआ चयन




नवीन चौहान
हरिद्वार। क्रिकेट एसोएिसशन ऑफ उत्तराखंड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी में सीके नायडू अंडर-23 के लिए कराए गए जनपद स्तरीय ट्रायल में विभिन्न ब्लाॅकों के 108 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
चयनकर्ताओं बीसीसीआई के लेवल वन के कोच प्रसनजीत बोस व गिरीश पटवाल तथा नार्थ जोन के विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ी मनोज कुमार तथा सीएयू के ऑब्जर्वर धीरज खरे की देखरेख में संपन्न हुए ट्रायल में जनपद के 42 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित किए गए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि चयनकर्ताओं व आब्जर्वर ने ट्रायल में खिलाड़ियों के गेंदबाजी, बल्लेबाजी व विकेट कीपिंग कौशल को परखकर बल्लेबाज के रूप में अर्पित कुमार, बंटी, अकरम अली, आदित्य कुमार सहगल, युवराज सिंह, विशाल अटारिया, हिमांशु कंडारी, हिमांशु सैनी, शिवांग मलिक, जोंटी राणा, शुभम पंडित, अदनान अली, आयुष चैहान, मनीष गौड़, मनव्वर अली, परमवीर तथा तेज गेंदबाजी में शिवम सरोहा, रोहित, प्राणपति गोस्वामी, मोहित पाल, आदित्य सिंह, विशाल चैधरी, दिव्यम शर्मा, प्रशांत चैधरी, अंकित सिंह, रंजीत सिंह, प्रकेश चैहान, अक्षय शर्मा, जिशनु सिंह बल, गर्वित वर्मा, अंकित कुमार के अलावा स्पिन गेंदबाजी में आकाश त्यागी, शांतनु सैनी, आकाश प्रजापति, उत्कृष्ट सिंह, अमन सिंह, हैप्पी भाटिया व विकेट कीपिंग में सोहित तोमर, हिमांशु सोनी, आशुवानी, मन्नु सिंह सैनी का चयन किया। चंद्रमोहन बड़थ्वाल, अनिल खुराना, कुलदीप असवाल, प्रणव मुखर्जी, धीरज शर्मा ने ट्रायल संपन्न कराने में सहयोग किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *