राशनकार्ड बनाने का ठेका दिलाने के नाम पर ठग लिए 38 लाख रुपए




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर पुलिस ने ई राशन कार्ड बनाने का ठेका दिलाने के नाम पर 38 लाख रूपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ठगे गए पैसे आरोपी ने अपने सहयोगी के खाते में ट्रांसफर करने की बात कही है, इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबक दिनांक 11/06/2022 को वादी मुकदमा अक्षय बाबा मैसर्स जीविका इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर ई0डब्ल्यू0एस 572 दशमेश रोड आवास विकास रूद्रपुर जिला उधम सिंह नगर की तहरीर सूचना बाबत अभियुक्त गण ज्ञान प्रकाश निवासी प्लॉट नंबर 15/ 16 गोल मार्केट महानगर लखनऊ उत्तर प्रदेश व उनके साथ अन्य साथियों द्वारा वादी के साथ जालसाजी कर टेक महिन्द्रा कम्पनी के साथ हुआ कूटरचित करारनामा दिखाकर वादी से ई राशन कार्ड बनाने का ठेका देने के नाम पर सिक्योरिटी मनी के रुप में 38 लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़प लेने के संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

धोखाधड़ी के अभियोग में त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प मंे नेतृत्व में दिनांक 02/08/2022 को उप पुलिस द्वारा अभियुक्त ज्ञान प्रकाश के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाने पर लोकेशन लखनऊ उ0प्र0 की आई जिस पर अभियुक्त ज्ञान प्रकाश पुत्र सतीश कुमार सिंह निवासी बांसगांव थाना खजनी जिला गोरखपुर उत्तर प्रदेश हाल पता 02/254 विनम्र खंड गोमती नगर लखनऊ में दबिश देकर अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा 02/254 विनम्र खंड गोमती नगर लखनऊ से दिनांक 02/08/2022 की प्रातः गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ज्ञान प्रकाश सिंह द्वारा अर्जित किय गये 38 लाख रुपये अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर करना बताया गया है खाते के लेन देन की जांच की जा रही है अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *