दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत और 18 घायल, मृतक के परिजनों को दो लाख मुआवजा





नवीन चौहान
दर्दनाक हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को दो—दो लाख मुआवजा देने की घोषणा की। हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक संडेची में किसान नहर के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज स्पीड की बस अनियंत्रित हो गई। जिसमें 17 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। साथ ही करीब 18 लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। कानपुर-इटावा हाईवे पर गदनखेड़ा गांव के सामने बेकाबू बस गलत दिशा से आ रही टेंपो को रौंदती हुई पास ही गड्ढे में पलट गई। इन दोनों ही वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थीं। हादसा मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे हुआ। इस हादसे के बाद बस के चालक और कंडक्टर दोनों भाग निकले। देर रात कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के उचित इलाज का निर्देश दिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से दुर्घटना की जांचकर शीघ्र आख्या मांगी है। उनकी ओर से मृतकों के स्वजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *