सट्टे की खाई वाड़ी करते 15 गिरफ्तार एक फरार, 37 हजार बरामद




योगेश शर्मा.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए 15 सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस दौरान एक आरोपी फरार हो गया। पु​लिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक 7.11.22 को सूचना प्राप्त हुई कि मौ0 कडच्छ में कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा/जुए खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल व उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक के नेतृत्व में तुरंत पुलिस टीम को रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके पर 15 व्यक्तियों को मौ0 कडच्छ से सट्टे की खाई बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 627/22 अधिनियम धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1.धर्मेंद्र उर्फ पिका पुत्र जगपाल निवासी मोहल्ला कैथबाडा ज्वालापुर

  1. मोहसिन पुत्र कल्लू निवासी उपरोक्त
  2. नकुल पुत्र कलवा निवासी मौ0कडच्छ ज्वालापुर
  3. सागर पुत्र जगपाल निवासी धीरबाली ज्वालापुर
  4. सुधीर सिंह पुत्र जयपाल निवासी बहारपुर जट्ट थाना पथरी हरिद्वार
  5. अरुण पुत्र राज सिंह निवासी लेबर कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार
  6. स्वर्ण मसी पुत्र लाल मसी निवासी विष्णु लोक रानीपुर हरिद्वार
  7. संजय कुमार पुत्र किशन सिंह निवासी मौ0कडच्छ ज्वालापुर
  8. अंकुर पुत्र कलवा निवासी अंबेडकर मूर्ति मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
  9. संजय पुत्र हरि सिंह निवासी रामनगर ज्वालापुर हरिद्वार
  10. विनोद कश्यप पुत्र बालवीर निवासी बंगाली कॉलोनी निकट शास्त्री नगर ज्वालापुर
  11. दीपक पुत्र मुरारी लाल निवासी कैथवाड़ा ज्वालापुर हरिद्वार
  12. विजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोटरावान ज्वालापुर
  13. हिमांशु पुत्र प्रमोद निवासी मोहल्ला कैतवाडा ज्वालापुर
  14. राजन पुत्र सुरेश निवासी मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर
  15. जगपाल पुत्र हरि सिंह निवासी कैतबाडा ज्वालापुर (फरार)

पुलिस टीम
वरिष्ठ उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल

  1. उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक
  2. उप निरीक्षक बजिंदर नेगी
  3. का0838 अमित गौड
  4. का0 474 राजेश बिष्ट
  5. का0732 गणेश तोमर
  6. का01342 तुलसी चौहान
  7. का0771 अनूप नेगी
  8. का0699 दिनेश नेगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *