श​त प्रतिशत रहा दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में कक्षा 12 का रिजल्ट




नवीन चौहान.

दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्टूडेंटस ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल की। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कामर्स की काव्यादीप ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

साइंस वर्ग में प्रथम स्थान आम्या घई एवं रौनित प्रमोद 98.2, दूसरे स्थान पर हार्दिक गर्ग 98 एवं तीसरे पर शिवांग 98.8 रहे हैं।

कॉमर्स में प्रथम स्थान काव्यादीप 98.4, दूसरे स्थान पर विश्वास कुमार 97.8, तीसरे स्थान पर अर्पूवा, मनस्वी गर्ग एवं अनिष्का 97.6 ने प्राप्त किया।

हयूमेनिटी में प्रथम स्थान वंशिका मुखर्जी 97.4, दूसरा स्थान सीरिन दत्त 96.8 एवं तीसरा स्थान अनन्या मिश्रा 96.6 ने प्राप्त किया।

आम्या घई, रॉनित, हार्दिक शिवांग, अपूर्वा, तरूषी, वर्निभा, दीपांश, स्नेहद्रिता, कनिष्क एवं शिविका राय ने अंग्रजी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित में हार्दिक गर्ग एवं शिवांग सिंह ने 100 अंक, अर्थशास्त्र में आम्या घई, मनोविज्ञान में रॉनित देवोरे, शारीरिक शिक्षा में पार्थ चौहान, कला में तरूषि गौतम, चारू अग्रवाल, तनिषा खिल्लन, अलिना तथा अपूर्वा ने 100 अंक प्राप्त किए है।

308 में से 120 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तथा 24 बच्चों ने सभी विषयों में ए1 ग्रेड प्राप्त किए है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रबधंन ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *