साक्षी महाराज  बोले 4 बीवी 40 बच्चों का  चलन देश में नहीं चलेगा




मेरठ। शुक्रवार को मेरठ में चौथे संत समागम का आयोजन हुआ। जिसमें सांसद साक्षी महाराज  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 बीवी और 4 बच्चों का चलन देश में  नहीं चलेगा। सभी दलों को अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ऐसा कानून बनाना होगा जो सबके लिए समान हो और जनसंख्या वृद्धि रोकने में कारगर साबित हो।
– साक्षी महाराज ने कहा कि तीन तलाक महिलाओं के लिए ठीक नहीं है।
– सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि साक्षी महाराज ने कहा, ‘जो लोग अपने परिवार को न संभाल पाए वह प्रदेश को क्या संभालेंगे।
– यूपी में सीएम चेहरे को लेकर पूछे सवाल में कहा कि बीजेपी नेतृत्व सीएम तय करेगा।
– बीजेपी में मोदी  सबसे बड़ा चेहरा है, उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।
बीजेपी का मुद्दा नहीं मंदिर
– साक्षी महाराज ने यह बयान दिया कि राम मंदिर भाजपा का मुद्दा नहीं है।
-यह मुद्दा साधु संतों का मुद्दा है। इस पर बीजेपी चुनाव में वोट नहीं मांगेगी।
– कहा कि राममंदिर तो बन चुका है अब उसे भव्य बनना है।
– साक्षी महाराज ने यह भी कहाकि गोवंश का अवैध कटान विदेशों में अधिक जा रहा है।
– जहां से आ  रहा पैसा आतंवाद में इस्तेमाल हो रहा है, उन्होंने गोवंश की रक्षा के लिए लोगों को आगे आने की अपील की।
– शुक्रवार को  संकट मोचन हनुमान श्री बालाजी व शनि शक्ति पीठ शनि धाम मंदिर के तत्वाधान में संत समागम बुलाया गया था।
– इस मौके पर 1008 महामडलेश्वर प्रेम दास जी महाराज ने महंत महेन्द्र दास को महामंडलेश्वर की उपाधि दी।
– उसके बाद जैन विवाह मंडप में सैकडों महतों, महामडेश्वरों एवं संतों द्वारा हिन्दू चिंता पर अपने-अपने विचार प्रकट किए गए।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *