इलेक्शन एजेंट के साथ व्यय एजेंट भी नियुक्त करने होंगे प्रत्याशी को




हरिद्वार। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में पहली बार इलेक्शन एजेंट के साथ चुनाव व्यय एजेंट की नियुक्ति भी चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा की जाएगी। चुनाव व्यय एजेंट समस्त चुनाव व्यय का लेखा-जोखा रखेगा। इसके अतिरिक्त चुनाव दिवस पर बूथ के बाहर बस्ता लगाने पर इसका व्यय प्रत्याशी के खाते में जुडेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हरबंस सिंह चुघ ने कलेक्ट्रेट में समस्त मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय एवं राष्ट्रीय दलों के साथ बैठक के दौरान दी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मानक दर निर्धारित करने, चुनाव व्यय एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी देने के उद्देश्य से बुलायी गयी बैठक में कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया से सम्बन्धित विज्ञापन केबल टीवी एवं चैनल पर चलाने के लिए पूर्ण प्रमाणीकरण कराना होगा। पोस्टर पम्पलेट पाने के पूर्व प्रेस, स्वामी का नाम, पता इत्यादि की जानकारी देनी होगी। निर्वाचन व्यय की ई-फाइलिंग भी करनी होगी। समस्त राजनैतिक गतिविधि कैमरे की नजर में होगी। सुविधा एप्प से आॅनलाइन रैली, सभी वाहन की पूर्व अनुमति लेनी होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी से डाॅ. कल्पना सैनी, प्रदीप त्यागी, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी हरिद्वार देहात राकेश चैहान, प्रदेश सचिव उत्तराखण्ड कांग्रेस महेश पांडे, जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी वीरेन्द्र सैनी, बीएसपी के प्रदेश महासचिव सीपी सिंह, जिला सचिव सीपीआई मुनरिका यादव, आरसी धीमान, सीपीआई.(एम) से चन्द्र सिंह रावत, उदयवीर सिंह, अशोक उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डाॅ. ललित नारायण मिश्र, मुख्य कोषाधिकारी रत्नेश कुमार, वित्त नियंत्रक तंजीम अली एवं समस्त रिटर्निग आॅफिसर उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *