योगदिवस पर घर में ही किया योग, दूसरों को भी दिया फिट रहने का संदेश




नवीन चौहान
योग दिवस पर इस बार कोरोना महामारी के कारण भले ही सामुहिक रूप से कोई आयोजन न हुआ हो लेकिन लोग अपने घर पर ही विश्व दिवस के मौके पर योग कर अपने आपको फिट रख रहे हैं। अधिकतर लोगों ने अपने घरों पर ही योग किया और सोशल मीडिया पर उसके फोटो भी वायरल किये। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करते हुए लोगों ने लिखा कि हमने योग किया आप भी योग करें। योग करेंगे तो शरीर स्वस्थ्य रहेगा। कोरोना से बचने के लिए योग के जरिए अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ायें।


हरिद्वार में बड़ी संख्या में ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने अपने घर के अंदर ही योग के विभिन्न आसन किये। स्कूली बच्चों ने भी अपने अपने घरों पर योग किया। कई जगह आनलाइन योग कराया गया। कई ऐसी संस्था रही जिन्होंने आनलाइन योग कराते समय लोगों को फिट रहने का संदेश दिया। लोगों से कहा गया कि योग केवल एक दिन करने के​ लिए नहीं है। इसे अपनी रोज की दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहें। योगाचार्यों ने संदेश दिया कि आज विश्व में भारतीय योग का परचम लहरा रहा है। दुनिया के सभी देश भारतीय योग की चमत्कारिक तरीकों को मान चुकी है। यही कारण है कि अब हमारे प्राचीन योग का प्रसार पूरी दुनिया में हो रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *