सीएम योगी की पहल से अपने जिलों में लौट रहे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर




संजीव शर्मा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और उनके परिवार के लोगों को वापस लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को अलग अलग स्थानों से हजारों की संख्या में मजदूर यूपी पहुंचे। सहारनपुर में जहां करीब 400 मजदूर वापस पहुंचे वहीं मेरठ में शनिवार को करीब 144 मजदूर दूसरे राज्यों से मेरठ पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू आदि राज्यों में फंसे मजदूरों को प्रदेश के उनके जिलों में पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है। वेस्ट यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत आदि जिलों में भी दूसरे प्रदेशों से मजदूर और उनके परिवारों को वापस लाया गया। शनिवार शाम तक ऐसे 400 से ज्यादा मजदूरों को हरियाणा और यूपी रोडवेज बसों के माध्यम से सहारनपुर में लाया गया जबकि 144 मजदूरों को मेरठ में लाया गया। इन सभी को फिलहाल 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरियड क्वारेंटाइन सेंटर में पूरा करना होगा। क्वारेंटाइन के बाद ही यह लोग अपने घर जा सकेंगे। इनके खाने आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *