वार्ड 50 में नलों से हो रही दूषित पानी की आपूर्ति




सोनी चौहान
ज्वालापुर की शाह गली वार्ड 50 मे नलों से गंदा पानी आ रहा है। महीनों से गंदा पानी मौहल्ले निवासी पीने को मजबूर हो रहे हैं। दूषित पानी के सेवन से लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। गंदे पानी के कारण रोजमर्रा के घरेलू कार्यो में दिक्कते आ रही हैं। गंदे पानी की वजह से महिलाओं को खाना बनाने, कपड़े धोने जैसे घरेलू कामों को करने में परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। शाह गली निवासी कई बार इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। नलों से आ रहा गंदा पानी दिखाते हुए फैजान व गुलजार ने बताया कि महीनों से घर में लगे नलों से गंदा व बदबूदार पानी आ रहा है। जिससे घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे हैं। घर में लगे नलों से गंदा पानी आने के कारण इधर उधर से पानी लाकर काम चलाना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार सूचना दी गयी। लेकिन सूचना का कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। शाह गली में नलों की पाईप लाईन सीवर लाईन से एक ही स्थान पर होने के कारण यह समस्या बनी हुई है। नौशाद, ताहिर व नसीमा का कहना है कि नलों में गंदा पानी आने के कारण मानसिक परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। कुछ लोगों ने तो गुस्से में आकर अपनी पानी की टंकियां भी तोड़ डाली हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को शाह गली का निरीक्षण करना चाहिए। गंदा पानी पीने के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। बरसात का मौसम है, ऐसे में संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं भी बनी हुई हैं। गंदा पानी छोटे छोटे बच्चों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। वार्ड पार्षद नीलोफर अंसारी ने वार्ड नागरिकों की समस्या को जायज बताते हुए कहा कि जल संस्थान के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत करा दिया गया है। लेकिन अब तक नलों में आ रहे गंदे पानी की समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। नीलोफर ने कहा कि शाह गली में पानी की पाईप लाईन छोटी है व पुरानी भी हो चुकी है। जगह जगह से पाईप लाईन जर्जर हालत में पहुंच गयी है। जिन कारणों से गंदा पानी आ रहा है। कांग्रेसी नेता शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि वार्ड 50 शाह गली की यह समस्या महीनों से बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से कांग्रेसी पार्षदों के क्षेत्रों की उपेक्षा की जा रही है। जिससे आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर फैजान, गुलजार, शाहनवाज, आशु, नौशाद, ताहिर, नूरहसन, नजमा, शाहजहां, नसीमा, किश्वर, मुसर्रत, रिहाना, नफीसा आदि ने भी नलों से आ रहे गंदे पानी की समस्या पर रोष व्यक्त करते हुए दूर करने की मांग की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *