जुर्स कंट्री में प्रोजेक्ट मैनेजर की हत्या के आरोप में पत्नी पर मुकदमा




नवीन चौहान
जुर्स कंट्री में यूपी निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर की हत्या के आरोप में उसी की पत्नी पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक अमरदीप की मां ने अपनी ही बहू के चरित्र पर संदेह जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस हत्याकांड की विवेचना में जुट गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पीड़िता सुमनलता सिंह पत्नी अशोक कुमार सिंह निवासी रणवीर कॉलोनी गोला का मंदिर, ग्वालियर मध्य प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र अमरदीप चौहान की शादी साल 2011 में सूर्य प्रताप सिंह निवासी ग्राम कैलोरा पैठ चौराहा हाथरस की बेटी नीता के साथ हुई थी। जिनसे दोनों के एक पांच साल का पुत्र भी है। अमरदीप यूपी निर्माण निगम में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। जिसका वेतन प्रतिमाह​ एक लाख था। तथा वह 300 करोड़ के प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा था। दोनों पति पत्नी अपने बच्चे के साथ बर्धमान टावर जुर्स कंट्री के क्वार्टर नंबर 118 में करीब एक साल से रहते थे। 23 जुलाई 2020 की मध्य रात्रि में उनको सूचना मिली कि अमरदीप की अचानक मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही हरिद्वार पहुंचे तो बेटे के शव का पोस्टमार्टम हो चुका था। घटना वाले दिन मृतक के कमरे को सील नही किया गया और ना ही फारेंसिक जांच हुई। पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह जताता था। पुत्रबधू नीता के भाई सुमित के साढ़ू ओमेंद्र सिंह हरिद्वार में रहता है। जिसका घर पर आना जाना था। उस पर शक था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। जबकि आत्महत्या का कोई प्रमाण नही मिला। आरोप है कि मेरे पुत्र अमरदीप को पुत्रबधू ने किसी के साथ मिलकर गला दबाकर मौत के घाट उतारा है। बेटे की मौत के बाद से वह पुत्रबधू के साथ जुर्स कंट्री में ही रह रही हूं। बधू लगातार उत्पीड़न करती है और धमकी देती है। पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल मामले में अमरदीप की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस विवेचना में जुट गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *