रिश्वत के मांगे दस हजार तो विजीलेंस ने दबोचा रंगेहाथ




नवीन चौहान
विजिलेंस की टीम ने एक सरकारीे कर्मचारी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विजिलेंस कोर्ट में पेश किया गया है।
काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायती प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सैक्टर देहरादून को दिया। शिकायत में बताया कि पैट्रोल व डीजल वाहनों के प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु आनलाईन आवेदन किया था।प्रदूषण जांच केन्द्र हेतु मशीनरी आदि की भौगोलिक सत्यापन एवं जाॅच के पश्चात सम्पूर्ण पत्रवली तैयार करने के पश्चात सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी द्वारा सम्पूर्ण रिपोर्ट अपर परिवहन आयुक्त देहरादून को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी। जिसकी प्रति लेकर शिकायतकर्ता दिनांक 15.11.2019 को अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय देहरादून पहुॅचा तो कार्यालय से जानकारी करने पर प्रदूषण जांच केन्द्र सम्बन्धी आवेदनों की पत्रावली कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला नत्थासिंह, महाराणा प्रताप कांलोनी जसपुर उधमसिंह नगर हाल मकान नम्बर 129 लेन नम्बर 03 मार्फत विश्वनाथ सिंह एकता विहार थाना रायपुर देहरादून के पास होना बताया। शिकायतकर्ता विपिन कुमार के पास पहूंचा तो उसने प्रमाण पत्र शुल्क के अतिरिक्त 15,000 (पंद्रह हजार रूपयें) रिश्वत मांग की। शिकायतकर्ता द्वारा आर्थिक परिस्थिति का हवाला देकर कुछ कम करने को कहा तो विपिन कुमार उपरोक्त द्वारा दिनांक 16.11.2019 को रूपयें-10,000/-(दस हजार रूपयें) लेकर आफिस मे आने को कहा शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता है।
पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस टीम ने जांच की तथा आरोप सही पाते हुये नियमानुसार ट्रैप संचालन हेतु ट्रैप टीम का गठन किया गया। विजिलेंस की टीम ने आरोपी कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार पुत्र श्री कुलदीप सिंह निवासी मौहल्ला नत्था सिंह महाराणा प्रताप कालोनी, जसपुर उधमसिंह नगर हाल म0न0 129 लेन नम्बर 03 मार्फत विश्वनाथ सिंह एकता विहार, थाना रायपुर देहरादून को सतर्कता सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा अपर परिवहन आयुक्त कार्यालय से समय करीब 13.40 बजे सरकारी स्वतन्त्र गवाहान के समक्ष शिकायतकर्ता से 10,000/-(दस हजार रूपयें) उत्कोच ग्रहण करते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। डीआईजी विजिलेंस कृष्ण कुमार वीके ने आरोपी के रिश्वत लेने की पुष्टि की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *