नौनिहालों के लिए वैष्णवी प्ले स्कूल का शुभारंभ




नवीन चौहान
दासीन पंचायती बड़े अखाड़े के श्री महंत रघुमुनि दास जी महाराज ने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर होते है। जहां बच्चों को शिक्षा और संस्कारों की सीख दी जाती है। बच्चों में ज्ञान का दीप प्रज्जवलित किया जाता है। उक्त उद्गार उन्होंने कनखल में वैष्णवी प्ले स्कूल के शुभारंभ अवसर पर कही। श्री महंत रघुमुनि दास महाराज ने स्कूल का उद्घाटन फीता काटकर किया। तथा स्कूल के निदेशक भूपेंद्र कुमार व उनके परिवार जनों को आशीर्वाद दिया।
कनखल के वैष्णवी अपार्टमेंट के ग्राउंड प्लोर पर वैष्णवी प्ले स्कूल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उदासीन पंचायती बड़े अखाड़े के श्री महंत रघुमुनि दास जी महाराज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य होते है। बच्चों के चरित्र का निर्माण करने की जिम्मेदारी स्कूल और अभिभावकों की होती है। चरित्रवान बच्चे ही अपने राष्ट्र का नाम गौरवांवित करते है। उन्होंने कहा कि वैष्णवी प्ले स्कूल शिक्षा और संस्कारों की इस कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरेगा। निर्मल संतपुरा के महंत जगजीत सिंह ने भी स्कूल संचालकों को आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर संत विनोद गिरि, महंत धीरेन्द्र पुरी, दामोदार दास, सूर्यमोहन दास महाराज, भाजपा नेता नरेश शर्मा, विकास तिवारी, अनिल अरोड़ा, पार्षद परमिंदर गिल, शुभम मंदोला, सुनील गुड्डु, नितिन माना, राधे मोहन शर्मा, गौरव बांगा, राजकुमार, हरिओम अनेजा, देवेंद्र मनवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने पहुंचकर स्कूल के निदेशक भूपेंद्र कुमार का उत्साहबर्धन किया तथा बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल की इंचार्ज श्रुति ने कहा कि वैष्णवी प्ले स्कूल में बच्चों की तमाम सुख सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। खेल और शिक्षा एक साथ होगी। बच्चों को बेहतर वातावरण प्रदान किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *