उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में सामने आए 72 केस संख्या पहुंची 244




नवीन चौहान

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 24 घंटे में सामने आए 72 केस संख्या पहुंची 244

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में बात तलने कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए. इनमें से अकेले 55 मामले नैनीताल जिले से हैं. उत्तराखंड में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 244 पहुंच गई है. एक साथ 72 नए मरीज सामने आने से यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इस संख्या में उत्तराखंड में हड़कंप मचा दिया है. जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से अधिकतर दूसरे प्रदेशों से यहां पहुंचे हैं, जो ट्रेन और बस का सफर तय कर नैनीताल पहुंचे अब इन सभी को वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कराया जा रहा है।

कोरोना मरीजों की संख्या 244 पहुंच गई है. 1 दिन में सर्वाधिक मामले शनिवार को सामने आए. प्रदेश में 72 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद सरकार और प्रशासन को जनता की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए तरीके से समीक्षा की जा रही है. फिलहाल सरकार और प्रशासन के लिए कोरोना संक्रमण को रोकना एक चुनौती बन गया है. शनिवार 23 मई को देहरादून में 8 हरिद्वार में 1, नैनीताल में 55, उधम सिंह नगर 3 , रुद्रप्रयाग 3 ,पौड़ी गढ़वाल में 2 मरीजों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *