उत्तराखंड के पर्यटन कारोबार में इजाफा करेगी उत्तराखंड टूर आप्रेटर एसोसियेशन




नवीन चौहान
उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने और चार धाम यात्रा सहित पौराणिक धार्मिक स्थलों के महत्व का प्रचार प्रसार करने के लिए उत्तराखंड टूर आप्रेटर एसोसियेशन का गठन किया गया है। उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों के तमाम टूर आप्रेटर संगठित होकर उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों के लिए समुचित व्यवस्थाओं का प्रबंध करने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करेंगे। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली ट्रैवल एजेंसियों और टूर आप्रेटर की समस्याओं से भी सरकार को अवगत करायेंगे।
विश्व पटल पर उत्तराखंड की पहचान यहां के रमणीक पर्यटन स्थलों और प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री व यमुनोत्री के मंदिरों से है। इसके अलावा मसूरी, नैनीताल, रानीखेत, कौसानी समेत कई महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है। जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते है। उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद से पर्यटन कारोबार में लगातार इजाफा हुआ है। लेकिन पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं का अभाव रहा है। वही दूसरी ओर उत्तराखंड के टूर आप्रेटर की लगातार अनदेखी हुई है। पर्यटकों और यात्रियों को वाहनों की व्यवस्था कराकर उत्तराखंड की सैर कराने वाले टूर आप्रेटरों से उत्तराखंड की सरकारों ने हमेशा किनारा किया। टूर आप्रेटरों की राय शुमारी नहीं ली गई। पर्यटकों को यात्रा मार्गो में आने वाली दिक्कतों के बारे में पूछा नही गया। हद तो तब हो गई जब यात्रा शुरू होने से चंद दिनों पहले तक हवाई मार्गो के लिए टूर आप्रेटरों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हैली सर्विस की मनमानी के चलते टूर आप्रेटरों की छवि खराब हुूई। लेकिन उत्तराखंड के टूर आप्रेटरों ने राज्य के पर्यटन को बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ी। इसी के चलते एक बार फिर पूरे उत्तराखंड के टूर आप्रेटरों ने एक मंच पर आकर सरकार के साथ मिलकर कदमताल करने का मन बनाया है। उत्तराखंड की टूर आप्रेटर एसोसियेशन का गठन कर अस्थायी तौर पर अध्यक्ष का दायित्व जेपी राणा को सौंपा है। जबकि उपाध्यक्ष व्रिकम राणा और नवीन मोहन, सचिव अभिषेक अहलूवालिया और संयुक्त सचिव सुनील राणा, अंजीत कुमार कोषाध्यक्ष महेंद्र को जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा करीब दो दर्जन से अधिक सदस्यों को सम्मलित किया गया है। सभी सदस्यों के शामिल होने के बाद लोकतांत्रिक प्रकिया के तहत चुनाव कराये जायेंगे। सभी टूर आप्रेटरों ने एक मंच पर आकर उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने का संकल्प किया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *