अल्पाइन कॉलेज देहरादून का मालिक छात्रवृत्ति घोटाले में गिरफ्तार




नवीन चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले में देहरादून के नामी कॉलेज के मालिक को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ​अनिल सैनी अल्पाइन कॉलेज का संचालक था। जिस पर एससी—एसटी छात्रों को वितरित करने की जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि में गबन करने का आरोप है।
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश पर प्रदेश के जनपद देहरादून एवं हरिद्वार में वर्ष 2011-12 से 2015-16 तक बांटी गई दशमोत्तर छात्रवृत्ति की जांच हेतु गठित एसआईटी प्रमुख मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में घोटाले की जांच की जा रही है। इसी क्रम में 15 फरवरी 2020 को थाना प्रेमनगर में पंजीकृत 420/409/120B IPC व धारा 13(2)/13(1)(D) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियुक्त अनिल सैनी पुत्र दीनानाथ सैनी, निवासी 1/6 बसंत विहार देहरादून, स्वामी व संचालक अल्पाईन कॉलेज ऑफ मेनेजमेन्ट एंड टैक्नोलॉजी देहरादून को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अनिल सैनी ने समाज कल्याण विभाग के साथ मिलीभगत कर सरकारी धन को अवैध रुप से प्राप्त किया था। आरोपी को न्यायालय सीजेएम में पेश किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त अनिल सैनी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा दिया है।

गिरफ्तार करने वाली एस0आई0टी0 टीम
1. श्रीमती जया बलोनी पुलिस उपाधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड
2. उपनिरीक्षक सुखपाल सिंह एसआईएस शाखा देहरादून
3. उपनिरीक्षक दयाल सिंह एस0आई0टी देहरादून
4. कान्सटेबल 877 शंकू गिरी एस0आई0टी देहरादून



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *