19वीं प्रादेशिक वाहिनी पुलिस तैराक एवं क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 2019 में रविन्द्र, ममता प्रथम




19वीं प्रादेशिक वाहिनी पुलिस तैराक एवं क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 2019
सोनी चौहान
40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में दिनॉंक 12-9-2019 से प्रचलित 19वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 2019 के क्रम में दिनांक 13-9-2019 को  पुरूष एवं महिला क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 40वीं वाहिनी पीएसी एवं बीएचईएल परिसर में सम्पन्न करायी गयी।


इस अवसर पर महानिदेशक अशोक कुमार आईपीएस उत्तराखण्ड प्रतिभाग कर रहे खिलाडियों के उत्साह वर्धन हेतु प्रतियोगिता स्थल पर पहॅुचे तथा खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पदक एवं ट्राफी प्रदान की गयी। जिसमें महिला क्रासकन्ट्री की चलबैजयन्ती ट्राफी जनपद देहरादून तथा पुरूष क्रासकन्ट्री की चलबैजयन्ती ट्राफी 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर(उधमसिंहनगर) को प्रदान की गयी। प्रतियोगिता में रविन्द्र रौतेला 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार को सर्वश्रेष्ठ धावक एवं ममता खाती जनपद अल्मोडा को सर्वश्रेष्ठ धाविका का पदक प्रदान किया गया। महानिदेशक महोदय द्वारा अपने संबोधन में समस्त विजेता खिलाडियों को शुभकामनाऐं दी एवं खेल भावना से खेलते हुए प्रतियोगिता में आगे भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु खिलाडियों को प्रोत्साहित किया तथा खिलाडियों को संबोधित करते हए कहा कि खेल की प्रतिभाओं को आगे बढाने हेतु भविष्य में और अधिक प्रयास किये जायेंगे।


पुरूष क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 10 कि0मी0 में 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) प्रथम स्थान, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वितीय तथा एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट देहरादून तृतीय स्थान पर रही। पुरूष व्यक्तिगत् प्रतियोगिता में रविन्द्र रौतेला 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने प्रथम स्थान, महेन्द्र बिष्ट 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) ने द्वितीय स्थान तथा सुनील कुमार जनपद देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला क्रॉसकन्ट्री प्रतियोगिता 08 कि0मी0 में जनपद देहरादून प्रथम स्थान, जनपद टिहरी गढवाल द्वितीय स्थान तथा 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) तृतीय स्थान पर रही। महिला व्यक्तिगत प्रतियोगिता में ममता खाती जनपद अल्मोडा ने प्रथम स्थान, ऊषा कुलियाल जनपद उधमसिंहनगर ने द्वितीय स्थान तथा सावित्री बिष्ट जनपद देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


तैराकी प्रतियोगिता की श्रृंखला में 400 मीटर व्यक्तिगत मिडले में पुष्कर शाह आई.आर.बी. ने प्रथम स्थान कन्हैया पंवार आई.आर.बी. ने द्वितीय स्थान तथा चन्द्रमोहन मनूडी 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल में चन्द्रमोहन मनूडी 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार ने प्रथम स्थान, मनेन्द्र कुमार 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने द्वितीय स्थान तथा विनेश खेमान आई.आर.बी. तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50मीटर बटर फ्लाई में विनय सिंह जनपद चम्पावत ने प्रथम स्थान, चन्द्रमोहन 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने द्वितीय स्थान तथा अनिल कुमार 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में पुष्कर शाह आई0आर0बी0 प्रथम स्थान, विरेन्द्र सिंह 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) द्वितीय स्थान तथा ओमप्रकाश 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4×100 मीटर रिले में आई.आर.बी. ने प्रथम स्थान 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने द्वितीय स्थान व 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बैक स्ट्रोक में रविन्द्र सिंह मेहरा आई0आर0बी0 रामनगर(नैनीताल) प्रथम, शिवम सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार द्वितीय तथा हीरा सिंह 31वीं वाहिनी पीएसी, रूद्रपुर(उधमसिंह नगर) तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर फ्री स्टाईल में नवीन सिंह 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार ने प्रथम स्थान, मनोज बहुखण्डी जनपद नैनीताल ने द्वितीय स्थान तथा ओमदत्त आई0आर0बी0प्प्दक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रतियोगिता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैन्थिल अबुदई कृष्णराज एस ,जनमेजय प्रभाकर खण्डूडी, सुश्री अरूणा भारती, उप सेनानायक डॉ0 उत्तम सिंह नेगी, बीरेन्द्र प्रसाद डबराल, आदेश कुमार शिविरपाल, आनन्द सिंह रावत, प्रेमलाल टम्टा, जीतेन्द्र पाठक दलनायक, कमल सिंह सू0 सैन्य सहायक, विक्रम भण्डारी सहा0 शिविरपाल 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *