लियाकत और आरिफ निकले शातिर चोर, पुलिस ने पकड़ी करतूत




नवीन चौहान
वाहन चोरी करने में माहिर लियाकत और आरिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। दोनों आरोपी बेहद शातिर है। इंजन और चेसिस को अलग—अलग पाये जाने पर पुलिस ने इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया। घटना मल्लीताल थाना क्षेत्र की है।आईपीएस रचिता जुयाल ने चोरी की घटना का खुलासा किया। बताया कि प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल अशोक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल विनोद यादव, सोनू सिंह एवं शाहिद अली पुलिस टीम के साथ थाना मल्लीताल क्षेत्र में वाहन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 02 इको वाहन क्रमशः UK 04 TA 2310 एवं UK 01 TA 1367 जो मल्लीताल थाना क्षेत्र अंतर्गत मेट्रोपोल टैक्सी कार पार्किंग में खड़ी है। संभावना है कि उक्त वाहन चोरी के हैं। पुलिस टीम ने दोनों इको वाहनों के दस्तावेजों को चैक किया गया तो वाहनों के दस्तावेजों में अंकित चेचिस नंबर एवं इंजन नंबरों का मिलान किया। वाहनों के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबरों के साथ होना नहीं पाया गया। इन वाहन के चालकों से पूछताछ की गई तो वह सकपका गए। जब सख्ती से पूछताछ की गई आरोपियों ने बताया कि दोनों गाड़ियां चोरी की है। हमने यह गाड़ियां ठाकुरद्वारा में एक कबाड़ी की मदद से इनके इंजन नंबर व चेचिस नंबर इत्यादि में हेरफेर कर इनमें अलग से किसी अन्य गाड़ी का इंजन लगा दिया था। उक्त दोनों चोरी की गाड़ियों को कब्जे में लेकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी गणलियाकत अली, पुत्र-अहमद अली, निवासी-मेट्रोपोल, मल्लीताल, नैनीताल उम्र-30 वर्ष, वाहन संख्या-UK 04 TA 2310 (इको वैन)।मूल निवासी- दडियाल, रामपुर, उत्तर-प्रदेश।आरिफ, पुत्र-हसमत अली निवासी- मेट्रोपोल मल्लीताल नैनीताल, उम्र-23 वर्ष,वाहन संख्या UK 01 TA 1367 (इको वैन) मूल निवासी-दडियाल रामपुर उत्तर प्रदेश।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *