उत्तराखंड पुलिस का चीन में जलवा, विश्व पुलिस प्रतियोगिता में लहराया परचम




नवीन चौहान
उत्तराखंड के मित्र पुलिस के उप निरीक्षक रविंद रौतेला और उप निरीक्षक मुकेश पाल ने चीन में आयोजित विश्व पुलिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। रविंद्र रौतेला ने दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर जबकि मुकेश पाल ने पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है। उत्तराखंड के डीजीपी अनिल रतूड़ी व डीजी एलओ अशोक कुमार ने दोनों विजेताओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत व लगन से अभ्यास करने व स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।


Uttarakhand Police के SI रविंद्र रौतेला और SI मुकेश पाल ने दिनांक 08 अगस्त से 18 अगस्त 2019 तक चीन के चैंगडु में आयोजित हुई विश्व पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए और उत्तराखण्ड प्रदेश और पुलिस का नाम रोशन किया है। अपनी मेहनत के दम पर SI रविंद्र रौतेला ने 3000 मीटर Steeplechase दौड़ में स्वर्ण पदक, 5000 मीटर दौड़ में रजत पदक, 10 किमी Cross country में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया है। SI मुकेश पाल ने 90+ किलोग्राम वर्ग पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *