uttarakhand के पीयूष ने जीता मोदी और अमित शाह का दिल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। दिल में कुछ करने की चाहत हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। पंचतत्वों के शरीर में परमेश्वर ने व्यक्ति को मुकाम हासिल करने की तमाम शक्तियां समाहित की हैं। बस व्यक्ति अपनी शक्ति को पहचान कर उसमें निखार लाकर विश्व पटल पर ख्याति अर्जित कर सकता है। ऐसी ही एक खास कला के हुनर में उत्तराखंड का पीयूष जोशी पारंगत है। अपनी इसी काबलियत के बलबूते पीयूष जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, देश के सबसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम हस्तियों के चित्रों को कैनवास पर उतारकर उनके दिलों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है।IMG-20180116-WA0261

 

अपनी मेहनत और लग्न के कारण ही पीयूष ने देश-दुनिया की तमाम बड़ी शख्यितों को अपने कैनवास पर उतार चुका है। उसके द्वारा कैनवास पर उतारी गई शख्सियतों को देखकर उसकी प्रतिभा का अनुमान स्वतः ही लगाया जा सकता है। चित्रकारी के इस महारथी को कला की प्ररेणा अपने पिता से मिली। आज पीयूष अपनी कला के द्वारा एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुका है। कई बडे लोग पीयूष की कला से प्रभावित होकर उसे सम्मानित भी कर चुके हैं। उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर के शहर जसपुर में पीयूष जोशी का जन्म योगेंद्र जोशी के घर पर हुआ। आर्थिक तौर पर योगेंद्र जोशी का परिवार सामान्य है।IMG-20171216-WA0447

 

योगेंद्र जोशी को चित्रकला का बेहद शौक है। पिता के इसी हुनर से पीयूष जोशी ने कला के गुर सीखे। पिता को कैनवास पर अंगुली चलाते देख पीयूष ने भी कला के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने का संकल्प किया। जिसके बाद से लगातार पीयूष अपनी इसी प्रतिभा के दम पर उत्तराखंड के साथ देश में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। पीयूष जोशी ने बताया कि चित्र बनाने का शौक बचपन से ही था। उसके पिता ने कला की पढ़ाई करीब तीन दशक पूर्व मुम्बई से प्राप्त की। गरीब के कारण उनको नौकरी नहीं मिल पाई। बचपन में पिता को चित्र बनाते देख उसके मन में भी चित्रकार बनने का जज्बा पैदा हुआ।

IMG-20171216-WA0439 पिता से मिली प्रेरणा के कारण पीयूष कैनवास पर अपना जादू बिखेरता चला गया और एक के बाद एक नायाब चित्र उसकी ऊंगलियों से निकलते गए। पीयूष अब तक दो हजार से अधिक बडी हस्तियां के चित्र बना चुका है।IMG-20180116-WA0266

इन हस्तियों के बनाये चित्र

प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डा. रमेश पोखरियाल निशंक, पं. नारायण दत्त तिवारी, आईएएस अफसर वी चंद्रकला, हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत, आईपीएस अफसर डॉ सदानंद दाते, योगगुरू बाबा रामदेव सरीखे हस्तियों के तमाम चित्र बनाकर उनको भेंट किये है।IMG-20180116-WA0263 (1)

अमित शाह ने किया पीयूष का सम्मान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीयूष जोशी की इसी काबलियत के चलते एक समारोह में सम्मानित किया है। उन्होंने पीयूष को आशीर्वाद दिया तो उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *