uttarakhand हॉफ मैराथन में देश के साथ विदेशी महिला ने जीता पदक, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, देहरादून। कड़ाके की सर्दी में उत्तराखंड समेत पूरे देश के विभिन्न राज्यों से आये नागरिकों ने जोश और उत्साह के साथ हाफ मैराथन में दौड़ा। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी, एडीजी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार व एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती सहित करीब 20 हजार प्रतिभागियों ने हाफ मैराथन में भाग लिया। इस हाफ मैराथन का आकर्षण 11 विदेशियों के अलावा दिव्यांग भी रहे। ये मैराथन दौड़ महिलाओं की सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के लिये आयोजित की गई। इस मैराथन में प्रतिभाग करने में लोगों का काफी क्रेज रहा। FB_IMG_1513503920215
इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की बेटियों, आईएएस व आईपीएस ने इस मैराथन में भाग लिया हम उनका स्वागत करते है। इस मैराथन की थीम में पुलिस विभाग ने बेटियों की सुरक्षा व दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों की चिंता राज्य में महसूस की जा रही है। सरकार बेटियों की सुरक्षा के लिये चिंतित है। उत्तराखंड के एक जिले की स्थिति बेहतर हुई है। जबकि दो जिलों की स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि दो साल में बेटियों के अनुपात को ठीक करेंगे। दुर्घटनाओं को सामान्य घटना नहीं माना जाये। इससे देश की तीन फीसदी जीडीपी का नुकसान होता है। यातायात नियंत्ररण और बेटियों बचाओं की थीम की सराहना की है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मैराथन के महिला और पुरूष वर्ग को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।FB_IMG_1513503904380 महिलाओं की सात किलोमीटर मैराथन में पांचवा स्थान ज्योति प्रजापति, चौथे नंबर पर मीनू शर्मा, तीसरे नंबर जयंती थपरियाल, दूसरे नंबर पर शोभा राणा व पहले स्थान पर नेहा थपरियाल रही। उत्तराखंड के काशीपुर निवासी नेहा थपरियाल दिल्ली में रहती है। नेहा को 50 हजार का पुरस्कार दिया गया। पुरूष की सात किलोमीटर की मैराथन में पांचवे स्थान पर प्रीतम सिंह , कैलाश चौथे स्थान , प्रदीप तीसरे, अमंग दूसरे व पंकज पहले स्थान पर रहे। गढवाल रायफल्स के पंकज पहले स्थान पर रहे। जूनियर 18 साल की मैराथन में संध्या तीसरे, शिवानी दूसरे व पहले स्थान पर नेहा सैनी रही। युवकों के 18 साल की केटेगरी में तीसरे नंबर पर राहुल कुमार, दूसरे नंबर पर गौरव कुमार जबकि पहले स्थान पर अंकुर शर्मा रहे है। 21 किलोमीटर की रेस में पांचवा स्थान आनंद सिंह रावत, चौथे स्थान पर अर्जुन प्रधान ,तीसरे स्थान पर अनिल कुमार , दूसरे स्थान पर शंकर मनथाना जबकि पहले स्थान पर सुरेश कुमार रहे। 21 किलोमीटर महिलाओं की मैराथन में अनीता चौधरी पांचवे स्थान , कविता पटेल चौथे स्थान पर तीसरे स्थान पर आदेश कुमार, दूसरे स्थान पर सिसिलिया कीनिया की रही। FB_IMG_1513503945878जबकि पहले स्थान पर मोनिका चौधरी रही। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस मैराथन के आयोजन से सभी देहरादून वासियों में खुशी का माहौल रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया गया।
केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने सात किलोमीटर की रेस पूरी की है। जबकि कुछ अफसरों ने भी रेस को पूरा किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *