उत्तराखंड के कपिल गुर्जर कोरिया में दिखायेंगे दमखम




सोनी चौहान

मिस्टर एशिया टॉप 5 में स्थान बनाने वाले कपिल गुर्जर ने कहा कि कड़ी मेहनत व एकाग्रता से ही लक्ष्य हासिल किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि कोरिया में होने जा रही मिस्टर वर्ल्ड 2019 की प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने का उनको मौका मिला है। यह उनके लिए बेहद खुशी की बात है। उन्होंने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया।

रविवार को प्रेस क्लब में समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने कपिल गुर्जर को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। इस दौरान कपिल गुर्जर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि आज के भागदौड़ वाले जीवन में शरीर के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है। बॉडी बिल्डिंग ऐसा माध्यम है। जिससे आप देश दुनिया में अपने राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं। मिस्टर वर्ल्ड कोरिया में होने वाली प्रतियोगिता के लिए तैयारियां की जा रही हैं। साथ ही भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में दुनिया के 57 देश के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। कपिल गुज्जर ने अपनी आकांक्षाओं को बताते हुए कहा कि वह भारत का नाम विश्व स्तर पर ले जाना चाहते हैं। मेरे माता पिता व परिवार की पूरी सपोर्ट से ही मिस्टर एशिया टाप 5 में स्थान प्राप्त करने का मौका मिला। महज चार साल की कड़ी मेहनत से बॉडी बिल्डिंग में मुकाम को हासिल किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में युवा वर्ग को खेल के प्रति रूचि लेनी चाहिए। खेल मानसिक व शारीरिक विकास में सबसे अच्छा माध्यम है। राज्य एवं केंद्र सरकारों को भी खेलों को बढ़ावा देने की योजनाओं को बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। समाजसेवी विशाल गर्ग ने कपिल गुर्जर को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिस्टर एशिया प्रतियोगिता में टाप 5 में स्थान हासिल करने वाले कपिल गुर्जर ने उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। कड़ी मेहनत व लगन से ही अच्छे मुकाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल गुर्जर प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। ऐसे में अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिल सकेगी। खेलों को बढ़ावा देने के लिए रणनीति के तहत कार्य किए जाएं। युवा वर्ग ही देश का नाम रोशन कर सकता है। इस अवसर पर वीर गुज्जर, प्रतीक, अजय, सूरज राय, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *