वित्त मंत्री बोले तनाव दूर करने के लिये जिम जरूरी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हल्द्वानी। Uttarakhand Finance Minister Prakash Pant ने आधुनिकतम फोकस जिम का रिबन काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रकाश पंत ने कहा कि बदलते दौर में तनावपूर्ण जिन्दगी में शरीर को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए व्यायाम योगा आवश्यक है, हमें चाहिए कि हम व्यायाम को अपने जीवन एवं दिनचार्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाये। उन्होने जिम संचालको केा शुभकामनायें देते हुये कहा कि जिम मे लगाये गये आधुनिकतम उपकरणो से वैज्ञानिक ढंग से व्यायाम सिखाया जा सकता है। उन्होने कहा कि मुझे आशा है कि जिम के योग्य प्रशिक्षक आज के युवाओ को बेहतरीन व्यायाम की शिक्षा एंव प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम में विधायक बशीधर भगत, पूर्व मेयर डा जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, पूर्व पार्षद एवं जिम स्वामी किरन पाण्डे, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप विष्ट, नगर अध्यक्ष विजय मनराल, प्रकाश हरर्बोला, डा अनिल डब्बू, जीवन सिह बिष्ट,गोपाल सिह रावत, मोहित जोशी, रमेश चन्द्र शर्मा, दीपक पाण्डे, पंकज जोशी, संजय पाण्डे, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, प्रवेश पाण्डे, गोविन्द टाकुली, ब्लाक प्रमुख भोला भटट, पूर्व पालिका अध्यक्ष नवीन तिवारी, हेमन्त बगडवाल, हरीश मेहता, एनबी गुणवन्त, प्रयाग भटट, दिनेश चन्द्र पाण्डे, विनोद गोस्वामी के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *