पकवान का आनंद लेने स्टॉल पर पहुंचे एडीजी अशोक कुमार, जानिये पूरी खबर




IMG-20171204-WA0224, हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी के 37वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने खूब आनंद लिया। उन्होंने पीएसी परिसर में आयोजित मेले में स्वादिष्ट व्यंजनों को चखा और खूब लुत्फ भी उठाया। मेले में स्टॉल लगाने वाले हस्त निर्मित उद्योगों के निर्माताओं से उनके सामान की बारीकियों को समझा। मेले में लगाई गई सभी स्टॉल पर जाकर दुकानदारों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पीएसी में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गये।IMG-20171204-WA0227
40वीं वाहिनी पीएसी में 37वां स्थापना दिवस के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीजी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों ने मंच पर शानदार प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने देशभक्ति से लेकर फिल्मी गानों पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी कानून एवं व्यवस्था अशोक कुमार ने बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। उन्होंने कहा कि पीएसी व पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा में जुटी रहती है। इस प्रकार के आयोजनों में पुलिस परिवार का मेलजोल बढ़ता है। पुलिस के बच्चों का मनोरंजन होता है। इन आयोजनों से शरीर में एक आत्म स्फूर्ति जाग्रत होती है। जो संकल्प बोध कराती है। 40वीं वाहिनी पीएसी के लांस नायक सुशील चंद्र को प्रथम पुरस्कार एलईडी, कांस्टेबल नवीन नेगी को द्वितीय पुरस्कार स्मार्टफोन व कांस्टेबल बारू सिंह को तृतीय पुरस्कार साईकिल मिली। समापन समारोह में एटीसी की प्रधानाचार्य नीरू गर्ग, एटीसी के उप सेनानायक सुरजीत सिंह पंवार, आईआरबी द्वितीय की उप सेनानायक अरूणा भारती, 40वीं वाहिनी के सेनानायक रोशनलाल शर्मा व तमाम अधिकारी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *